ETV Bharat / city

नाहन में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों का शक्ति प्रदर्शन, जयराम सरकार से है मांग पूरी होने की उम्मीद

author img

By

Published : Jul 31, 2022, 7:14 PM IST

हिमाचल में कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई है. चुनावी साल को देखते हुए कर्मचारियों को सरकार (Demonstration of employees in Nahan) से उम्मीद है कि उनकी मांग पूरी होगी. इसी के चलते नाहन में कर्मचारियों ने शक्ति प्रदर्शन किया और सरकार से पेंशन बहाली की मांग की गई.

Demonstration of employees in Nahan
ओपीएस बहाली को लेकर नाहन में प्रदर्शन

नाहन: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में कर्मचारियों ने शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी संख्या में कर्मचारियों ने संकल्प रैली निकाली. दरअसल एनपीएस कर्मचारी संघ के बैनर (Himachal Pradesh NPS Employees Union) तले जिला परिषद भवन से शुरू हुई संकल्प रैली शहर के प्रमुख स्थानों से होते हुए नगर परिषद कार्यालय तक पहुंची. इस दौरान नारेबाजी कर पेंशन बहाली की मांग की गई.

मीडिया से बात करते हुए हिमाचल प्रदेश एनपीएस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने (Demonstration of employees in Nahan) कहा कि नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों के हित में नहीं है. ऐसे में कर्मचारियों द्वारा लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम बंद होने से न केवल कर्मचारियों को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि नई पेंशन स्कीम सरकार के भी हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हिस्से का जो पैसा पहले सरकार के खाते में जाता था, वह निजी कंपनियों के खाते में जा रहा है.

ओपीएस बहाली को लेकर नाहन में प्रदर्शन

एनपीएस कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने यह भी कहा कि (old pension demand in himachal) कर्मचारियों ने यहां रैली से पूर्व आयोजित अधिवेशन में यह भी निर्णय लिया है कि यदि 9 अगस्त से पहले सरकार इस पर कोई विचार नहीं करती है, तो प्रदेश के हजारों कर्मचारियों द्वारा अगस्त माह में हो रहे विधानसभा सत्र का घेराव किया जाएगा. एनपीएस कर्मचारी संघ द्वारा हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में संकल्प रैली निकाली जा रही है. इससे पहले प्रदेश के 10 जिलों में कर्मचारी संघ द्वारा इस तरह की रैलियां निकाली जा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: किन्नौर की रोपा नदी में जलविद्युत परियोजना का विरोध, युवाओं ने किया प्रदर्शन, की ये मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.