ETV Bharat / city

नाहन को मिली नई सिटी स्कैन मशीन, जानिए कब तक होगी शुरू

author img

By

Published : Oct 16, 2021, 9:31 AM IST

डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज
डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज

डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज को नई सिटी स्कैन मशीन मिल गई. करीब 5 करोड़ की लागात की इस मशीन को एक महीने के अंदर शुरू करने का दावा किया जा रहा है. 128 स्लाइस वाली इस मशीन का इंस्टॉलेशन का काम किया जा रहा है.

नाहन: आखिरकार लंबे इंतजा के बाद डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज को नई सिटी स्कैन मशीन मिल गई. इसको लेकर काफी समय से मांग की जा रही थी. मरीजों को निजी अस्पतालों में ज्यादा रुपए देकर सीटी स्कैन के लिए मजबूर होना पड़ रहा था. 128 स्लाइस की नई सिटी स्कैन मशीन मेडिकल कॉलेज में पहुंच चुकी है. इन दिनों इस मशीन के इंस्टॉलेशन का कार्य चल रहा है.मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक करीब 5 करोड़ रूपए की लागत से लगने वाली यह सिटी स्कैन मशीन हर प्रकार के सिटी स्कैन करने में सक्षम होगी. उम्मीद है कि एक महीने में मरीजों को इसका फायदा मिलने लगेगा.


मेडिकल कॉलेज के मेडिकल अधीक्षक डॉ. श्याम कौशिक ने बताया 128 स्लाइस की सिटी स्कैन मशीन को लगाने का कार्य चल रहा है.इंस्टॉलेशन का यह काम करीब एक महीने में पूरा हो जाएगा,उसके बाद लोगों को सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व मेडिकल कॉलेज में उस समय की टेक्नोलॉजी के तहत भी सिटी स्कैन मशीन उपलब्ध थी, लेकिन नई मशीन नई टेक्नोलॉजी की होने के कारण अच्छे परिणाम आएंगे.


विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने नई सिटी स्कैन मशीन को बेहतरीन मशीन करार दिया.साथ ही जयराम सरकार का आभार व्यक्त किया. बता दें कि वर्ष 2007 में पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सिविल अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा शुरू की गई थी, जिसका शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह ने किया था. वर्ष 2016 में सिविल अस्पताल की जगह इसे मेडिकल कॉलेज बना दिया गया, लेकिन पूर्व स्थापित की गई सिटी स्कैन मशीन को ही मेडिकल कॉलेज चलता रहा. कुछ सालों से मशीन खराब पड़ी थी. इसकी मरम्मत पर एक करोड़ से अधिक की राशि खर्च की गई, लेकिन सालों से यह पूरी तरह से ठप पड़ी थी.

ये भी पढ़ें :Rashifal Today, October 16: जानें कैसा रहेगा आपका आज का द‍िन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.