ETV Bharat / city

कॉर्पोरेट सेक्टर के सेवानिवृत्त कर्मियों का नाहन में प्रदर्शन, पेंशन बहाली की मांग

author img

By

Published : Jul 27, 2022, 5:57 PM IST

Protest of retired employees in Nahan
कॉर्पोरेट सेक्टर के सेवानिवृत्त कर्मियों का नाहन में प्रदर्शन

सिरमौर के मुख्यालय नाहन में आज हिमाचल प्रदेश कॉर्पोरेशन के सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया (Retired Employees Protest In Nahan) गया. कर्मचारियों का कहना है अगर सरकार उनकी मांग को पूरा करती है तो इससे प्रदेश के कॉर्पोरेट सेक्टर से सेवानिवृत्त हुए करीब 6 हजार कर्मचारी लाभान्वित (Corporate Sector Retired Employees) होंगे. पढ़ें पूरी खबर...

नाहन: हिमाचल प्रदेश कॉर्पोरेशन के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में प्रदर्शन (Retired Employees Protest In Nahan) किया. कॉर्पोरेट क्षेत्र की समन्वय जिला समिति सिरमौर के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन के बाद सेवानिवृत्त कर्मियों ने पेंशन बहाली को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार को ज्ञापन (Protest In Nahan) भेजा.

मीडिया से बात करते हुए कॉर्पोरेट समन्वय जिला समिति के वरिष्ठ सदस्य अतर सिंह ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा कॉर्पोरेट कर्मचारी वर्ग की 1999 पेंशन योजना अधिसूचना को बहाल करने की मांग सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा की जा रही है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के साथ दोहरा रवैया अपनाया जा रहा है. मौजूदा समय में देखने को मिल रहा है कि 1999 और 2004 के बीच जिन कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति हुई है, उन्हें पेंशन का लाभ मिल रहा है.

कॉर्पोरेट सेक्टर के सेवानिवृत्त कर्मियों का नाहन में प्रदर्शन.

मगर उसके बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को पेंशन का लाभ नहीं दिया जा रहा (Corporate Sector Retired Employees Protest) है. इनकी मांग है कि सभी कॉर्पोरेशन के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन लाभ दिया जाए. सेवानिवृत्त कर्मचारियों का यह भी कहना है कि विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव के समय में उनकी पेंशन बहाली को लेकर दावे जरूर किए गए, उनकी मांग को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल भी किया गया, मगर आज तक कोई भी सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं कर पाई है.

समिति का यह भी कहना कि उम्र के जिस पड़ाव में वह खड़े हैं, अब वह धरने प्रदर्शन नहीं करना (Corporate Sector Retired Employees) चाहते, मगर आर्थिक मंदी से जूझने के कारण उन्हें मजबूरन अब सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. सेवानिवृत्त कर्मियों का यह भी कहना है कि यदि सरकार उनकी मांग पूरा करती है तो प्रदेश के कॉर्पोरेट सेक्टर से सेवानिवृत्त हुए करीब 6 हजार कर्मचारी सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.