ETV Bharat / city

NAHAN: नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर नगर परिषद का शिकंजा

author img

By

Published : Oct 4, 2021, 6:46 PM IST

नगर परिषद नाहन की टीम ने सोमवार को एक बार फिर शहर की मीट विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण करते हुए लाइसेंस समेत मेडिकल प्रमाण पत्रों की जांच की हैं. इस दौरान टीम ने नियमों का उल्लंघन करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं.

City council action on shopkeepers who violate the rules in nahan
फोटो.

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर इन दिनों नगर परिषद एक्शन में नजर आ रही है. नगर परिषद की टीम ने सोमवार को एक बार फिर शहर की मीट विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण करते हुए लाइसेंस समेत मेडिकल प्रमाण पत्रों की जांच की हैं. इस दौरान टीम ने नियमों का उल्लंघन करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं.

नगर परिषद के सफाई निरीक्षक सूलेमान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद की टीम ने आज शहर के मीट विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया है. इस दौरान साफ-सफाई समेत मेडिकल व लाइसेंस प्रमाण पत्रों की जांच की गई है. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान दुकानों में साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखने को लेकर भी सख्त निर्देश जारी किए गए हैं.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि ऐसा न करने पर आने वाले समय में ऐसे दुकानदारों के चालान काटे जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान मीट विक्रेताओं को दुकान के शीशे काले करने समेत मीट को कवर रखने को लेकर भी कहा गया है, ताकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो सके.

ये भी पढ़ें- सालों से लोगों की डाक को घर में ही रख लेती थी महिला डाकिया, कई कॉल लेटर्स, कई जरूरी दस्तावेज बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.