ETV Bharat / city

वामपंथी दलों का नाहन में हल्ला बोल, महंगाई सहित विभिन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की

author img

By

Published : Nov 26, 2021, 5:43 PM IST

citu
वामपंथी

वामपंथी दलों के आहवान पर शुक्रवार को जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन (district sirmaur headquarter nahan) के बस स्टैंड पर सीटू (citu), किसान सभा (Kisan Sabha), महिला समिति (mahila samiti), एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ (against the central government) जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सीटू महासचिव (CITU General Secretary) ने कहा कि यदि आमजन से जुड़े इन मुद्दों पर सरकार ने उचित कदम नहीं उठाया तो वे आने वाले समय में अपने आंदोलन को और अधिक उग्र करेंगे.

नाहन: वामपंथी दलों के आह्वान पर शुक्रवार को जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन (district sirmaur headquarter nahan) के बस स्टैंड पर सीटू (citu), किसान सभा (Kisan Sabha), महिला समिति (mahila samiti), एसएफआई (SFI) के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और महंगाई सहित अन्य मुद्दों (inflation in the country) को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ (against the central government) जमकर नारेबाजी की. करीब एक घंटे तक वाममंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन किया.

मीडिया से बात करते हुए सीटू के महासचिव राजेंद्र ठाकुर (CITU general secretary Rajendra Thakur) ने आमजन से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) पर लिए जाने वाले केंद्रीय उत्पाद कर (central excise tax) को समाप्त किया जाए. गरीबों को मुफ्त राशन प्रणाली (free ration system) को बंद करने के सरकार के फैसले को वापिस लिया जाए.

राशन डिपुओं में मिलने वाली खाद्य वस्तुओं के दाम कम किए जाए. इसके साथ-साथ फसलों की खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) कानून संसद में पारित किया जाए. वहीं पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने जिन 44 श्रम कानूनों (44 labor laws) को समाप्त कर 4 लेबर कोड (4 labor code) में बदला है, उस फैसले को भी सरकार तुरंत वापस ले.


सीटू महासचिव (CITU General Secretary) ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि आमजन से जुड़े इन मुद्दों पर सरकार ने उचित कदम नहीं उठाया तो वे आने वाले समय में अपने आंदोलन को ओर अधिक उग्र करेंगे.

ये भी पढे़ं: बीजेपी के लोग सीएम जयराम ठाकुर को नहीं मान रहे नेता: कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.