ETV Bharat / city

नाहन विधायक राजीव बिंदल ने सुनी जनसमस्याएं, बोले: बेहतर कार्य कर रही जयराम सरकार

author img

By

Published : Feb 2, 2022, 2:14 PM IST

Updated : Feb 2, 2022, 2:37 PM IST

नाहन विधायक डॉ. राजीव विंदल (rajiv bindal in nahan) ने जयराम सरकार की तारीफ की है. बीजेपी विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली (bindal praises cm jairam) भाजपा सरकार ने आम जनता सहित किसानों के हित में जो बड़ी राहत प्रदान की है, वह काबिले तारीफ है. साथ ही यह राहत समाज के लोगों के लिए अनेक प्रकार से महत्वपूर्ण है.

bindal listened to public problems
बिंदल ने सुनी जनसमस्याएं

नाहन: बीजेपी विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने जिला मुख्यालय नाहन स्थित सर्किट हाउस में जन समस्याएं ( bindal listened to public problems) सुनीं. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से लोग अपनी समस्याएं लेकर विधायक के समक्ष पहुंचे थे. विधायक ने जहां अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया, तो वहीं कुछ मामलों में संबंधित विभागों को उचित दिशा निर्देश भी जारी किए.

मीडिया से बात करते हुए विधायक बिंदल ने प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में लिए गए फैसलों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया. विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली (bindal praises cm jairam) भाजपा सरकार ने आम जनता सहित किसानों के हित में जो बड़ी राहत प्रदान की है, वह काबिले तारीफ है. साथ ही यह राहत समाज के लोगों के लिए अनेक प्रकार से महत्वपूर्ण है. सामाजिक, वृद्धा पेंशन इत्यादि के लिए आमदनी का जो प्रमाण पत्र लेना पड़ता था, वह बहुत ही कठिन था. लिहाजा सरकार ने 35 हजार रुपये प्रतिवर्ष की आमदनी को बढ़ाकर 50 हजार किया है. यह फैसला आम व निर्धन लोगों के लिए एक बहुत बड़ी राहत है.

राजीव बिंदल ने सुनी जनसमस्याएं

विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब 60 यूनिट तक आम आदमी के लिए बिजली मुफ्त करने का फैसला किसी सरकार ने किया है. साथ ही 60 से 125 यूनिट तक दरों को कम करके 1 रुपये किया गया है. यह भी जयराम सरकार की एक बड़ी देन है.

विधायक ने कहा कि इसी तरह कांग्रेस (bjp attacks on himachal congress) के कार्यकाल में किसानों को कृषि के लिए ट्यूबवेल हेतु, जो बिजली 1 रुपये यूनिट मिलती थी, जिसे भाजपा सरकार ने ही 50 पैसे यूनिट किया था, अब उसे भी घटाकर 30 पैसे प्रति यूनिट किया गया है. यह भी सरकार की किसानों को एक बड़ी देन है. इसके लिए उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार का आभार व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें: आईजीएमसी शिमला में पेन डाउन हड़ताल पर एनएचएम कर्मचारी, मरीजों को ही परेशानी

Last Updated :Feb 2, 2022, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.