ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में दिव्यांग व्यक्ति के 95 हजार रुपये चोरी, इलाज के लिए रखी थी राशि

author img

By

Published : Feb 9, 2022, 7:32 PM IST

divyang person in Paonta Sahib
पीड़ित व्यक्ति.

विकासखंड पांवटा साहिब में एक दिव्यांग व्यक्ति को बदमाशों ने 95 हजार रुपये का चूना लगा दिया. वहीं, व्यक्ति ने बुधवार को पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

पांवटा साहिब: विकासखंड पांवटा साहिब में एक दिव्यांग व्यक्ति को बदमाशों ने 95 हजार रुपये का चूना लगा दिया. वहीं, दिव्यांग व्यक्ति ने बुधवार को पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित का नाम लालचंद है और वह खोखा चलाकर अपना गुजर बसर करता है. लालचंद के पैरों में काफी परेशानी रहती है जिसके इलाज के लिए उसने अपने भाई से पचानवे हजार रुपये उधार लिए थे.

मीडिया को जानकारी देते हुए लालचंद ने बताया कि उसने पचानवे हजार रुपये की ये राशि पोस्ट ऑफिस से निकलवाई और उसे घर ले गए और अगले दिन खोखे पर काम करने के लिए पहुंच गए, लेकिन जैसे ही शाम को घर जाकर जैकेट में रखे पैसों को गायब देखा. जिसके बाद अब लालचंद ने पांवटा साहिब पहुंचकर मीडिया और पुलिस से मदद की गुहार लगाई.

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला मंडी 2022: 15 फरवरी से शुरू हो रहे हैं कलाकारों के ऑडिशन, ये है लास्ट डेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.