ETV Bharat / city

नाहन में नवोदय विद्यालय के सामने पिकअप पर पलटा कंटेनर, हादसे में 1 युवक की मौत 4 घायल

author img

By

Published : Oct 16, 2022, 9:12 AM IST

सिरमौर जिले में आए दिन सड़क हादसे (Road accident in Sirmaur) सामने आ रहे हैं. नया मामला पांवटा साहिब-कालाआंब सड़क पर नवोदय स्कूल के पास हादसा पेश आया है. इस हादसे में एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई है जबकि 4 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पढ़ें, पूरी खबर...

road accident in nahan
नाहन में एक्सीडेंट.

नाहन: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे (Road accident in Himachal) आए दिन सामने आ रहे हैं. नया मामला चंबा जिले में सामने आया है. जिला मुख्यालय नाहन के समीप नवोदय स्कूल के सामने देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident Near JNV Nahan) पेश आया है. पांवटा साहिब-नाहन-कालाअंब नेशनल हाईवे पर चलती पिकअप पर एक कंटेनर पलट गया. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि, चार लोग घायल हुए हैं. घायलों का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, हादसा जवाहर नवोदय विद्यालय के समीप पेश आया, जहां टक्कर के बाद कंटेनर पिकअप जीप पर पलट गया. हादसे में 24 वर्षीय जीप चालक सुमित उर्फ अंशुल राजटा की मौके पर ही मौत हो गई. अंशुल शिमला जिले के कुमारसैन का रहने वाला था. जबकि जीप में सवार इसी गांव के 16 वर्षीय वंश और 21 वर्षीय सौरव राजटा घायल हो गए. वहीं, कंटेनर चालक रविंद्र सिंह और क्लीनर अमरजीत सिंह भी घायल हुए हैं. वंश पंजाब के लुधियाना का रहने वाला था. (road accident in nahan)

Road Accident in Sirmaur
नाहन में एक्सीडेंट.

बताया जा रहा कि जीप में सवार व्यक्ति देहरादून से सेब बेचकर लौट रहे थे. कंटेनर भी इसी दौरान ब्रेड लेकर पांवटा साहिब जा रहा था. इस बीच ये हादसा हो गया. वहीं, अग्निशमन विभाग व जेसीबी की मदद से पिकअप पर पलटे कंटनेर को हटाया गया. हादसे की पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर मीनाक्षी शाह (DSP on Road Accident in Nahan) ने की है. उन्होंने कहा कि घायलों का उपचार चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है. (Road accident in Sirmaur)

ये भी पढ़ें: Bus accident in Chamba: चंबा में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरी निजी बस, बाल-बाल बचे यात्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.