ETV Bharat / city

जेपी नड्डा सहित कांग्रेस और BJP के शीर्ष केंद्रीय नेताओं ने अभी तक उपचुनाव में प्रचार से बनाई दूरी

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 7:08 PM IST

हिमाचल में एक संसदीय सीट और तीन विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. लेकिन यहां कांग्रेस, भाजपा के केंद्रीय नेता प्रचार से दूरी बनाए हुए हैं. बिलासपुर के रहने वाले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने आना बाकी है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बीजेपी के किसी केंद्रीय नेता का नाम नहीं है. हालांकि, माना जा रहा है कि नड्डा जल्द ही प्रचार के लिए आएंगे.

कांग्रेस और बीजेपी के नेता
कांग्रेस और बीजेपी के नेता

मंडी: हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव में प्रचार जोरों पर जारी है, लेकिन यहां कांग्रेस, भाजपा के केंद्रीय नेता प्रचार से दूरी बनाए हुए हैं. गांधी परिवार (सोनिया, राहुल और प्रियंका) राज्य में पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने नहीं आए हैं. हालांकि कांग्रेस में नए प्रवेश करने वाले कन्हैया कुमार ने प्रचार किया है.

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, जिनका नाम स्टार प्रचारकों की सूची में है, चुनाव प्रचार में उदासीन हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के दौरे की अभी पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, पार्टी नेताओं के मुताबिक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 27 अक्टूबर को मंडी के बल्ह और जुब्बल-कोटखाई खंड के खरापत्थर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुल्लू में प्रतिभा सिंह के लिए वोट मांगे. इसके अलावा, सीडब्ल्यूसी सदस्य और राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला और एआईसीसी सचिव संजय दत्त पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं.

बिलासपुर के रहने वाले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने आना बाकी है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बीजेपी के किसी केंद्रीय नेता का नाम नहीं है. हालांकि, माना जा रहा है कि नड्डा जल्द ही प्रचार के लिए आएंगे. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राम स्वरूप ने मंडी सीट से रिकॉर्ड चार लाख के अंतर से जीत दर्ज की थी. इसलिए पार्टी के लिए यहां जीत सुनिश्चित करना और भी जरूरी है. मंडी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह जिला है. यह उपचुनाव उनके लिए एक प्रतिष्ठा का मुद्दा बन गया है, जो ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर (सेवानिवृत्त) की जीत सुनिश्चित करता है, जो पहली बार कोई चुनाव लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम के ड्रीम प्रोजेक्ट 'शिवधाम' पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, भ्रष्टाचार के लगाए आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.