ETV Bharat / city

कोरोना का खौफः सरकाघाट में पूरी तरह फीकी रही होली, बाजारों में नहीं उड़ा गुलाल कारोबारी मायूस

author img

By

Published : Mar 29, 2021, 5:29 PM IST

सरकाघाट में होली का पर्व भी पूरी तरह से फीका रहा. देखा गया कि इस बार त्योहार बहुत कम मनाया गया. होली का पर्व पहले जैसे नहीं होने के चलते रंग बेचने वाले कारोबारी भी मायूस रहे.

Sarkaghat Holi businessman disappointed due to Corona
फोटो.

सरकाघाट/मंडीः कोरोना का डर इस कद्र लोगों को सताने लगा है कि लोग अब स्वयं ही भीड़ से बच रहे हैं. इसके चलते सरकाघाट में होली का पर्व भी पूरी तरह से फीका रहा. बाजारों में इस बार होली पर जरा भी भीड़ या शोर नहीं देखा गया.

होली के पर्व पर छाया रहा सन्नाटा

सरकाघाट में होली के पर्व पर बाजार पूरी तरह से बंद रहा. बाजार के सभी व्यस्त स्थानों ओल्ड बस स्टैंड, मुख्य बाजार में सन्नाटा छाया रहा. उधर, ग्रामीण इलाकों में भी लोगों ने इधर-उधर होली खेलने या किसी दूसरे के घर में जाने के बजाए अपने घर पर ही अपने परिजनों के साथ ही होली खेली गई. होली का पर्व पहले जैसे नहीं होने के चलते रंग बेचने वाले कारोबारी भी मायूस रहे.

रंग न बिकने से कारोबारी मायूस

हर बार अपनी दुकान में रंग बेचने वाले कारोबारियों का कहना है कि इस बार नामात्र भी रंग नहीं बिका. सरकाघाट में होली के मौके पर कई प्रतियोगिताएं, कार्यक्रम आदि आयोजित होते थे, लेकिन इस बार यह त्योहार बिलकुल फीका ही रहा.

बाजार में जमा नहीं हुई भीड़

उधर, मंडल सरकाघाट के सचिव संजय ठाकुर ने बताया कि व्यापार मंडल ने पहले ही होली पर्व पर बाजार को बंद रखने का आह्वान किया था, जिसमें सभी कारोबारियों ने सहयोग किया और बाजार में होली के पर्व पर कोई भी बाजार में नहीं आया और न ही कोई भीड़ जमा हुई.

ये भी पढ़ें: चंबा में दर्दनाक हादसा: घर में आग लगने से 4 लोग जिंदा जले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.