ETV Bharat / city

मंडी उप चुनावों को लेकर कांग्रेस की बैठक, इन नेताओं के समर्थक बता रहे अपने-अपने दावेदार

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 6:29 PM IST

मंडी
मंडी

मंडी सीट पर लोकसभा के लिए उप चुनाव होना है, लेकिन कांग्रेस ने अपने-अपने समर्थक दावेदारों के नाम जताना शुरू कर दिए हैं. वहीं, मंगलवार को सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. इसमें आश्रय शर्मा सहित पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह और कौल सिंह का नाम प्रमुखता से बताया गया. माना जा रहा है कि इस बैठक में आश्रय शर्मा का नाम चर्चा में लाने के लिए समर्थकों ने प्रयास किया.

मंडी: संसदीय सीट पर उप चुनावों को लेकर कांग्रेस-भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी है. वहीं, कांग्रेस पार्टी में टिकट को लेकर दिवंगत पूर्व मुख्ममंत्री वीरभ्रद सिंह (Late former Chief Minister Virbhadra Singh) की पत्नी और पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह (Former MP Pratibha Singh) के नाम ने जोर पकड़ रखा है. जिले के दिग्गज नेता प्रतिभा सिंह के नाम का समर्थन कर रहे हैं. वहीं, पूर्व में प्रत्याशी रहे आश्रय शर्मा (Aashray Sharma) के धड़े ने भी उनको टिकट का प्रमुख दावेदार बताना शुरू कर दिया है.

मंगलवार को सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (Sadar Block Congress Committee) की बैठक हुई, जिसमें आश्रय शर्मा सहित प्रदेश सचिव एवं सदर प्रभारी राजीव किमटा भी शामिल हुए. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजीव किमटा ने बताया वीरभद्र सिंह परिवार, आश्रय और कौल सिंह ठाकुर (Kaul Singh) का नाम प्रमुख दावेदारों के तौर पर देखा जा रहा है. बैठक में पूर्व में सदर से कांग्रेस की प्रत्याशी रहीं पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर (Kaul Singh thakur) की बेटी चंपा ठाकुर और पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रहे दीपक शर्मा और उनके नहीं आए.

यह दोनों भी सदर से ही संबंध रखते हैं. इनलोगों के नहीं आने पर जब किमटा से पूछा गया तो उन्होंने गोल-मोल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सदर की बैठक थी, जिसमें 300 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कांग्रेस में किसी भी तरह की कोई गुटबाजी नहीं. कुल मिलाकर इस बैठक से आश्रय शर्मा और उनके समर्थकों ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि वह भी टिकट की दौड़ में शामिल हैं. वहीं, आश्रय शर्मा बीते कुछ दिनों से लगातार दिल्ली में डेरा डाले हुए थे.

ये भी पढ़ें: धमकी मामले में सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों को किया सूचित, MLA और VVIP की सुरक्षा का होगा आकलन: CM

Last Updated :Aug 3, 2021, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.