ETV Bharat / city

'नाटी किंग' कुलदीप शर्मा की मौत एक अफवाह, सिंगर ने अपने चाहने वालों को दिया ये संदेश

author img

By

Published : Jun 11, 2022, 10:27 PM IST

Updated : Jun 12, 2022, 8:56 AM IST

शनिवार सुबह ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल होती है. जिसमें लिखा होता है कि 'नाटी किंग' नहीं रहे. हिमाचल के नाटी किंग कुलदीप शर्मा की मौत की खबर सुनते ही उनके चाहने वालों (Rumors of Kuldeep Sharma death) को यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा था. ऐसे में इस अफवाह को गलत साबित करने खुद नाटी किंग कुलदीप शर्मा सामने आए हैं और इस खबर को उन्होंने गलत बताते हुए कहा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं.

Nati King Kuldeep Sharma
नाटी किंग कुलदीप शर्मा

मंडी: प्रदेश सहित बाहरी राज्य में लोक गायक कुलदीप शर्मा के चाहने वालों की धड़कनें उस वक्त थम गई, जब सोशल मीडिया पर फोटो सहित उनकी मौत की अफवाह वायरल हो गई. देव भूमि हिमाचल के जाने माने लोक गायक कुलदीप शर्मा की शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर कार दुर्घटना में मौत की अफवाह फैलते ही उनके चाहने वालों की मोबाइल पर घंटियां बजने लगीं.

इसमें बहुत से चाहने वालों ने कुलदीप शर्मा और उनकी धर्मपत्नी से खुद मोबाइल पर संपर्क साधा, जबकि कुलदीप शर्मा पिछले दो दिनों से डिहाइड्रेशन की वजह से हॉस्पिटल में उपचाराधीन थे. ऐसे में मौत की अफवाह को लेकर कुलदीप शर्मा को (Rumors of Nati King Kuldeep Sharma death) खुद सफाई देने के लिए सोशल मीडिया पर आना पड़ा. उन्होंने अपने हजारों चाहने वालों को संदेश दिया कि वे दो दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट हैं.

उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई. जिसमें लिखा था कि नाटी किंग नहीं रहे, उनकी कार दुर्घटना में मौत हो गई है. जिसके बाद उन्हें और धर्मपत्नी को बहुत से फोन आते हैं. उन्होंने कहा की सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाह फैलाना बहुत ही दुखद है. 'नाटी किंग' ने लोगों से सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह न फैलाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा की मैं बिल्कुल ठीक हूं.

Last Updated : Jun 12, 2022, 8:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.