ETV Bharat / city

कल से शुरू होगा भाजयुमो की बैठकों का दौर, मंडी में PM मोदी की रैली को सफल बनाने पर होगी चर्चा

author img

By

Published : Sep 10, 2022, 7:28 PM IST

करसोग में होगी कल से शुरू होगा भाजयुमो की बैठकों का दौर.
कल से शुरू होगा भाजयुमो की बैठकों का दौर.

हिमाचल के मंडी जिले में होने वाली पीएम मोदी की रैली (PM Modi rally in Mandi) के लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए कल से भाजयुमो की बैठकों का दौर शुरू हो रहा है. इन बैठकों में पीएम मोदी की रैली को सफल बनाने पर चर्चा होगी. पढ़ें पूरी खबर...

करसोग/मंडी: हिमाचल के मंडी जिले में भाजपा युवा मोर्चा की युवा विजय संकल्प रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) के लिए हुंकार भरेंगे. यहां 24 सितंबर को पीएम पड्डल मैदान से भाजपा युवा मोर्चा की रैली को संबोधित करने आएंगे. जिसमें संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के तहत 5 मंडलों से भाजयुमो के 10 हजार युवा मोदी के नाम और जयराम के काम पर मुहर लगाने जाएंगे.

इस रैली को सफल बनाने के लिए जिला भाजयुमो ने पूरी ताकत झोंक दी है. जिला सुंदरनगर के भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष लगातार रैली की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार से मंडल स्तर पर भाजयुमो की बैठकों का दौर शुरू होगा. जिसमें रैली को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के तहत करसोग, नाचन, सुंदरनगर, सरकाघाट व धर्मपुर 5 मंडल आते हैं. जिसमें वन बूथ ट्वेंटी युथ के माध्यम से हर मंडल से 2 हजार युवाओं को रैली में ले जाने का लक्ष्य रखा गया है. भाजपा युवा मोर्चा की रैली में प्रदेश भर से करीब एक लाख युवा भाग लेंगे.

कल से शुरू होगा भाजयुमो की बैठकों का दौर.

मील का पत्थर साबित होगी पीएम की रैली: संगठनात्मक जिला सुंदरनगर भाजयुमो के अध्यक्ष अमीचंद का कहना है कि मंडी में आयोजित होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की रैली (PM Modi rally in Mandi) भाजपा की जयराम सरकार को फिर से सत्ता पर काबिज करने के लिए मील का पत्थर साबित होगी. इस बार भाजपा युवा मोर्चा की विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है.

मुख्यमंत्री जयराम के सरकार नहीं रिवाज बदलेंगे के नारे को चरितार्थ करने के लिए भाजयुमो का एक एक कार्यकर्ता सरकार की जनकल्याण की नीतियों को घर घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा की रैली के लिए जिला सुंदरनगर से 10 हजार युवाओं को ले लाने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में रैली के माध्यम से पीएम जो भी संदेश देंगे, उसे बूथ स्तर पर घर-घर तक पहुंचाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: क्यों सुजानपुर में प्रस्तावित PM Modi की रैली को मंडी शिफ्ट किया गया, धूमल ने बताई वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.