ETV Bharat / city

Car Accident in Mandi: पधर के सिंगारी में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, बच्चे सहित 6 घायल

author img

By

Published : Jul 11, 2022, 8:51 PM IST

पधर उपमंडल के कुन्नू कुफरी मार्ग पर सिंगारी के पास कार के गहरी खाई में गिरने से 1 बच्चे सहित 6 लोग घायल हुए हैं. हादसे में गंभीर रूप से दो घायलों को जोनल अस्पताल मंडी रेफर किया गया है. हादसा सोमवार सांय करीब पांच बजे पेश आया है. मामले की पुष्टि डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने की है. उन्होंने बताया कि (Car accident in Mandi) पधर थाना की टीम ने घटना संबंधी मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.

road accident in mandi
पधर के सिंगारी में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार

मंडी: जिला मंडी में सोमवार शाम को सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. यहां पधर उपमंडल के कुन्नू कुफरी मार्ग पर सिंगारी के पास कार के गहरी खाई में गिरने से 1 बच्चे सहित 6 लोग घायल हुए हैं. हादसे में गंभीर रूप से दो घायलों को जोनल अस्पताल मंडी रेफर किया गया है. हादसा सोमवार सांय करीब पांच बजे पेश आया है.

मिली जानकारी के अनुसार कुन्नू कुफरी मार्ग पर सिंगारी के पास एक कार अनियंत्रित होकर करीब 120 फीट गहरी खाई में लुढ़क गई. कार को बड़ीधार पंचायत के पूर्व प्रधान भगत राम ठाकुर ड्राइव कर रहे थे. पधर पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर हादसे की छानबीन शुरू कर दी है. घायलों की पहचान भगत राम पुत्र धर्म सिंह निवासी पदवाहण, कृतक पुत्र रमेश चंद, पुनम पत्नी रमेश चंद, दोनों निवासी कड़वाहण, कला देवी पत्नी नरेंद्र कुमार, शीला देवी पत्नी देवी चंद दोनों निवासी शिंगार, प्रेम लता निवासी पदवाहण तहसील पधर के रूप में हुई है.

road accident in mandi
पधर के सिंगारी में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार

बच्चे सहित अन्य 3 घायल नागरिक अस्पताल (road accident in mandi) पधर में उपचाराधीन हैं. वहीं, गंभीर रूप से घायल शीला देवी और कला देवी को प्रारंभिक उपचार के बाद जोनल अस्पताल मंडी को रेफर किया गया है. मामले की (Car accident in Mandi) पुष्टि डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने की है. उन्होंने बताया कि पधर थाना की टीम ने घटना संबंधी मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं- डार्क बैरन गाला व स्कारलेट-2 सेब की धूम, मंडियों में हाथों-हाथ 200 रुपये किलो बिक रहा हिमाचली एप्पल

ये भी पढ़ें- हिमाचल में कहर बरपा रहा मानसून, अब तक 67 लोगों की मौत, 116 करोड़ का नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.