मंडी सीट पर कांग्रेस में खींचतान: सुखराम बोले- मेरा पोता आश्रय दावेदार, हाईकमान से करूंगा बात

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 8:20 PM IST

सुखराम
सुखराम ()

प्रदेश में अभी उपचुनावों की तारीखों का एलान नहीं हुआ, लेकिन मंडी सीट को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर अब कुलदीप राठौर पर सवाल पूर्व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री पंडित सुखराम ने उठाया. सुखराम ने दिल्ली से एक बयान जारी कर कहा कि राठौर प्रतिभा सिंह के नाम को तय बता रहे हैं, मेरा पोता आश्रय प्रबल दावेदार है. इसको लेकर हाईकमान से मिलकर अपनी बात रखूंगा. टिकट प्रदेश कांग्रेस नहीं हाईकमान तय करता है.

मंडी: कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर के प्रतिभा सिंह को प्रत्याशी बताए जाने पर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री पंडित सुखराम ने नाराजगी जाहिर की. सुखराम की तरफ से जारी किए गए बयान में उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को नसीहत दी और साथ ही दिल्ली में पार्टी हाईकमान से मुलाकात करके अपनी बात रखने की बात भी कही.

पंडित सुखराम ने कहा कि कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने यह बयान दिया कि मंडी संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रतिभा सिंह के नाम को तय किया गया है. मैं मीडिया के माध्यम से कुलदीप राठौर के ध्यान में यह बात लाना चाहता हूं कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास टिकट देने का कोई अधिकार नहीं. टिकट किसे देना और किसे नहीं यह पार्टी हाईकमान का फैसला होता है.

टिकट पार्टी हाईकमान के निर्णय पर दिया जाता है न कि मीडिया में बयान देकर. इस प्रकार के बयान देकर कुलदीप राठौर दूसरे दावेदारों को पूरी तरह से नजर अंदाज करने में लगे हुए हैं जो सही नहीं है. मेरा कुलदीप राठौर को सुझाव है कि पार्टी के अंदर ही चर्चा होनी चाहिए. उन्हें सार्वजनिक बयान देने से बचना चाहिए.


पंडित सुखरारम ने कहा कि उनका पोता आश्रय शर्मा 2019 के लोकसभा चुनावों में मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और इस लिहाज से उपचुनावों में उसकी सबसे प्रवल दावेदारी बनती है. अभी मैं दिल्ली में ही हूं और जल्द ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित अन्य प्रमुख नेताओं से मुलाकात करके उनके समक्ष अपनी बात रखूंगा. आश्रय शर्मा एक युवा और जुझारू नेता है. हार-जीत चली रहती है. यदि पिछले चुनावों में उसे हार का सामना करना पड़ा तो इसका मतलब यह नहीं कि भविष्य में उसे फिर कभी पार्टी की तरफ से टिकट नहीं मिलेगा. मंडी संसदीय क्षेत्र का मुझे भी कई बार प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. यहां के लोग कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के साथ जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें :स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह: राष्ट्रपति को भरोसा देश का 'सिरमौर' बनकर उभरेगा हिमाचल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.