ETV Bharat / city

30 जुलाई को होगी करसोग के भंथल में पंच परमेश्वर की बैठक, विकास कार्यों पर होगी चर्चा

author img

By

Published : Jul 29, 2022, 3:18 PM IST

Panch Parmeshwar meeting in Bhanthal
भंथल में पंच परमेश्वर की बैठक

करसोग के भंथल में पंच परमेश्वर की बैठक 30 जुलाई को (Panch Parmeshwar meeting in Bhanthal) रखी गई है. जिसमें करसोग विधानसभा के अंतर्गत हुए विकास कार्यों पर चर्चा होगी. इसमें जन प्रतिनिधियों के सुझाव भी लिए जाएंगे. चुनावी साल में जन प्रतिनिधियों के साथ हो रही बैठक काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है. इसमें विकास कार्यों को लेकर जन प्रतिनिधियों से फीडबैक भी लिया जाएगा.

करसोग: करसोग में पंच परमेश्वरों की बैठक शनिवार को भंथल में होने (Panch Parmeshwar meeting in Bhanthal) जा रही है. स्थानीय विधायक हीरालाल की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे आयोजित होने वाली इस बैठक में विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को लेकर चर्चा होगी. इसके लिए विधानसभा क्षेत्र के तहत विकासखंड करसोग व विकासखंड चुराग में पंचायतीराज संस्थाओं के चुने गए जन प्रतिनिधियों को बुलाया गया है. इसमें पंचायत प्रधान, उप प्रधान, वार्ड सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों की उपस्थिति महत्वपूर्ण रहेगी.

इस बैठक में करसोग में साढ़े चार के कार्यकाल में 620 पंचायतों में हुए विकास कार्यों पर चर्चा होगी. पंचायतों में और कौन से विकासकार्य होने बाकी हैं, पंचायतों के पास कितना ऐसा फंड पड़ा है जो खर्च नहीं हुआ है, विकास कार्यों के लिए और कितने पैसे की आवश्यकता है, इन सब बातों पर भी मंथन होगा. इस बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनावी साल में जन प्रतिनिधियों के साथ हो रही बैठक काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है. इसमें विकास कार्यों को लेकर जन प्रतिनिधियों से फीडबैक भी लिया जाएगा.

दोनों विकासखंडों में 496 पंच परमेश्वर: करसोग और चुराग दोनों विकासखंडों में पंच परमेश्वरों की संख्या 496 है. इसमें 62 प्रधान, 62 उप प्रधान, 344 वार्ड सदस्य, 24 पंचायत समिति सदस्य व 4 जिला परिषद सदस्य हैं. दोनों ही (Panch Parmeshwar meeting in Bhanthal) विकासखंडों के तहत पंचायतों की संख्या 62 है. इसमें 34 पंचायतें विकासखंड करसोग और 28 पंचायतें विकासखंड चुराग के अंतर्गत पड़ती है. विधायक हीरालाल का कहना है कि पंच परमेश्वर की बैठक 30 जुलाई को भंथल में रखी गई है. जिसमें करसोग विधानसभा के अंतर्गत हुए विकासकार्यों पर चर्चा होगी. इसमें जन प्रतिनिधियों के सुझाव भी लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में अपनों ने की अनदेखी: सरकारी कार्यक्रम में प्रथम नागिरक को नहीं मिली कुर्सी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.