ETV Bharat / city

सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर में ऑक्सीजन प्लांट के लिए टेंडर, अब बिस्तर पर ही मिलेगी ऑक्सीजन की सुविधा

author img

By

Published : Jan 30, 2022, 7:41 PM IST

मंडी जिले के जोगिंदरनगर सिविल अस्पताल (Civil Hospital Jogindernagar) में जल्द ही मरीजों को बिस्तर पर ही ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगा. इसके लिए 67 लाख का टेंडर भी स्वास्थ्य विभाग ने आवंटित कर दिया है. जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. इसके लिए अस्पताल में ढाई सौ किलोवाट के बिजली ट्रांसफार्मर पर उच्च क्षमता का साइलेंट जनरेटर भी स्थापित कर दिया गया है.

Civil Hospital Jogindernagar
सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर

जोगिंदरनगर/मंडी: सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर (Civil Hospital Jogindernagar) में उपचार के लिए पहुंच रहे मरीजों को अब बिस्तर पर ही ऑक्सीजन की सुविधा का लाभ मिलेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 67 लाख का टेंडर आवंटित कर दिया है. जिसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा. एक माह के भीतर अस्पताल के हर रोगी वार्ड में ऑक्सीजन की आपूर्ति पाइपलाइन से करने का लक्ष्य रखा गया है.

इसके लिए ढाई सौ किलोवाट के बिजली ट्रांसफार्मर पर उच्च क्षमता का साइलेंट जनरेटर भी स्थापित कर दिया गया है. मरीजों को बिस्तर पर ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हर वार्ड में ऑक्सीजन पाइपलाइन भी बिछेगी. इससे ऑक्सीजन सिलेंडर की निर्भरता समाप्त होगी. प्रदेश में ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे पर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की पहल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की जारी है.

सौ बिस्तरों वाले उपमंडलीय अस्पताल में इससे पहले कोविड-19 की वैश्विक महामारी से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन ने अस्पताल में ऑक्सीजन स्पाॅट कक्ष और फ्लू ओपीडी का भी निर्माण करवाया गया था. अब केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वीकृत 67 लाख रूपये की धनराशि को अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट को जल्द शुरू करने के दिशानिर्देश प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए हैं.

स्वास्थ्य विभाग (Health Department Himachal) के उपनिदेशक जितेंद्र चैहान ने बताया कि जोगिंदरनगर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen plant in Jogindernagar Hospital) के लिए लंबे अरसे पहले बजट के साथ स्वीकृति प्रदान कर दी थी और अब निर्माण कार्य को लेकर टेंडर आवंटित हो चुका है. उन्होंने बताया कि उपमंडलीय अस्पताल में गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए दो दर्जन से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर और आठ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मौजूद है.

लेकिन, अब अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा रहा है, जिससे मरीजों को बिस्तर पर ही ऑक्सीजन की सुविधा का लाभ मिलेगा. वहीं, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. देवेंद्र ने बताया कि मंडी जिला के प्रमुख उपमंडलीय अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ करवाने के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार ने लाखों रुपये की धनराशि उपलब्ध करवाई है. उन्होंने बताया कि जोगिंदरनगर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट सुविधा शुरू होने से मरीजों को बिस्तर पर ही ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में मौसम हुआ खराब, कभी भी हो सकती है बर्फबारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.