ETV Bharat / city

KARSOG: भवनों का नक्शा पास होने पर ही मिलेगा बिजली और पानी का कनेक्शन लगाने के लिए एनओसी

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 7:29 PM IST

करसोग में अब भवन मालिकों को अब नक्शा पास होने पर ही बिजली और पानी का कनेक्शन लेने के लिए एनओसी (NOC for water connection) मिलेगा. नए आदेशों के मुताबिक इन तीनों विभागों को नगर पंचायत परिधि में कोई भी विकास कार्य (Development work in Mandi) शुरू करने से पहले अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा. बिजली बोर्ड सहित जल शक्ति विभाग व लोक निर्माण विभाग (Jal Shakti Department and Public Works Department in karsog) की मनमानी पर नगर पंचायत ने शिकंजा कस दिया है.

NOC for map of buildings in Karsog
भवनों का नक्शा पास होने पर मिलेगा बिजली और पानी का कनेक्शन

करसोग/मंडी: करसोग नगर पंचायत (Karsog Nagar Panchayat) परिधि के तहत अब भवन मालिकों को अब नक्शा पास होने पर ही बिजली और पानी का कनेक्शन लेने के लिए एनओसी (NOC for water connection) मिलेगा. नगर पंचायत ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं. ऐसे में उन कई लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, जिनके भवनों के नक्शे पास नहीं हुए है.

इससे पहले बिजली बोर्ड और जल शक्ति विभाग नगर पंचायत की एनओसी के बिना ही भवन मालिकों को बिजली और पानी के कनेक्शन जारी कर रहा था, लेकिन अब दोनों विभागों को भी नए निर्णय के बारे में अवगत करवाया गया है. ऐसे में अब ये विभाग एनओसी के बाद ही कनेक्शन जारी करेंगे. नगर पंचायत की बैठक में पहले ही ये निर्णय लिया गया था, जिसके बाद अब इस बारे में आदेश भी जारी किए गए हैं.

नगर पंचायत परिधि में कुल सात वार्ड हैं, जिसमें भवनों की संख्या सैकड़ों में है. इसके अतिरिक्त बिजली बोर्ड सहित जल शक्ति विभाग व लोक निर्माण विभाग (Jal Shakti Department and Public Works Department in karsog) की मनमानी पर नगर पंचायत ने शिकंजा कस दिया है. नए आदेशों के मुताबिक इन तीनों विभागों को नगर पंचायत परिधि में कोई भी विकास कार्य (Development work in Mandi) शुरू करने से पहले अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा. ताकि विकास कार्यों को लेकर बीच में कोई अड़ंगा न पड़े.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर एम्स में ओपीडी सेवा का शुभारंभ, बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहे मौजूद

ऐसा इसलिए किया गया है कि पहले विभाग बिना नगर पंचायत की अनुमति के ही विकास कार्य शुरू कर देता था, जिससे नगर पंचायत की संपति को नुकसान पहुंच रहा था. इसके बाद भी अगर कोई विभाग मनमानी करता है तो इस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. नगर पंचायत करसोग की अध्यक्ष सीमा गुप्ता ने बताया कि अब नगर पंचायत से एनओसी मिलने पर ही भवन मालिकों बिजली और पानी का कनेक्शन मिलेगा. इस बारे में विभागों को भी अवगत करवा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: शिमला के टाउन हॉल में रेस्टोरेंट के लिए कंपनियां नहीं दिखा रही दिलचस्पी, अब एमसी फिर जारी करेगा टेंडर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.