ETV Bharat / city

CM जयराम ने किया साफ, SMC शिक्षकों की सेवाओं को रखा जाएगा जारी

author img

By

Published : Aug 8, 2021, 8:00 PM IST

Updated : Aug 8, 2021, 8:14 PM IST

No other teachers will be appointed in place of SMC teachers in Himachal Pradesh
फोटो

प्रदेश भर में एसएमसी के तहत तैनात 2,555 शिक्षकों की सेवाओं को जारी रखा जाएगा. उनके स्थान पर किसी भी अन्य शिक्षक को तैनाती नहीं दी जाएगी. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ (Himachal Pradesh Teachers Federation) के प्रांत अधिवेशन को संबोधित करते हुए कही है.

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने बल्हघाटी के डडौर में रविवार को प्रदेश शिक्षक महासंघ (Himachal Pradesh Teachers Federation) के प्रांत अधिवेशन को संबोधित किया. इस दौरान सीएम जयराम ने कहा की प्रदेश भर में एसएमसी के तहत तैनात 2,555 शिक्षकों की सेवाओं को जारी रखा जाएगा. उनके स्थान पर किसी भी अन्य शिक्षकों को तैनाती नहीं दी जाएगी.

सीएम जयराम ने कहा कि एसएमसी शिक्षकों की सेवाओं को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता और सरकार इनके बारे में पूरी तरह से गंभीर है. उन्होंने कहा कि पहले एमएससी शिक्षकों (SMC teachers) के स्थान पर अन्य शिक्षकों को तैनाती दे दी जाती थी. जिससे उन पर रोजगार का संकट पैदा हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं किया जाएगा. इस वर्ग पर कोई विपदा नहीं आने दी जाएगी.

वीडियो

वहीं, जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) के समक्ष शिक्षक महासंघ ने अपनी जो भी मांगें रखी, उन्हें लेकर सीएम ने मंच से कोई घोषणा नहीं की. उन्होंने मंच पर मौजूद शिक्षा मंत्री गोविंद सिह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) को एक कमेटी बनाकर शिक्षकों के सभी वर्गों को बारी-बारी बुलाकर बैठकें करके उनकी मांगों को सुनने और उन्हें सरकार के समक्ष रखने के निर्देश जरूर दिए. शिक्षक कहीं न कहीं मंच से बड़ी घोषणा की आस लगाए बैठे थे, लेकिन ऐसा करने से सीएम ने परहेज ही किया.

ये भी पढ़ें- सोमवार से श्रावण अष्टमी मेले की शुरूआत, श्रद्धालुओं को पालन करने होंगे ये नियम

Last Updated :Aug 8, 2021, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.