ETV Bharat / city

मानवता शर्मसारः जोनल अस्पताल मंडी के शौचालय में मिला नवजात का शव

author img

By

Published : May 2, 2022, 8:37 PM IST

जोनल अस्पताल मंडी (Zonal Hospital Mandi) के शौचालय में एक नवजात बच्चे का शव बरामद (Newborn dead body found in the toilet) हुआ है. मंडी जोनल अस्पताल स्थित एसआरएल लैब के साथ लगते पब्लिक शौचालय में सोमवार सुबह अस्पताल के सफाई कर्मचारियों को शौचालय में रखे एक पानी के डिब्बे में एक बच्चा दिखाई दिया. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने (SP Mandi on Newborn dead body found in the toilet) मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि सदर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज आगामी कार्रवाई में जुट गई है.

Newborn dead body found in the toilet
जोनल अस्पताल मंडी के शौचालय में मिला नवजात का शव.

मंडी: देवभूमि हिमाचल में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. मानवता को शर्मसार करने वाली है घटना मुख्यमंत्री के गृह जिला मंडी की है. यहां जोनल अस्पताल मंडी (Zonal Hospital Mandi) के शौचालय में एक नवजात बच्चे का शव बरामद (Newborn dead body found in the toilet) हुआ है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंडी जोनल अस्पताल स्थित एसआरएल लैब के साथ लगते पब्लिक शौचालय में सोमवार सुबह अस्पताल के सफाई कर्मचारियों को शौचालय में रखे एक पानी के डिब्बे में एक बच्चा दिखाई दिया. जिसकी सूचना उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन को दी. सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सदर पुलिस थाना की टीम ने अस्पताल पहुंचकर मौके का जायजा लिया और नवजात बच्चे के शव को अपने कब्जे में लिया.

जोनल अस्पताल मंडी के शौचालय में मिला नवजात का शव. (वीडियो.)

बता दें कि इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व भी कई स्थानों पर नवजातों को कहीं पर भी मरने के लिए छोड़ दिया जाता रहा है, लेकिन मंडी जोनल अस्पताल में हुई इस घटना ने अस्पताल प्रबंधन व यहां पर सुरक्षा का कार्यभार संभाल रहे कर्मियों को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. सवाल यह है कि अस्पताल में कोई अज्ञात नवजात को कैसे भीड़ भाड़ वाले स्थान पर शौचालय में रख गया और इस बारे में प्रबंधन के पास कोई जानकारी नहीं है.

Newborn dead body found in the toilet
जांच में जुटी पुलिस.

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि (SP Mandi on Newborn dead body found in the toilet) करते हुए बताया कि पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. इसके साथ ही नवजात का डीएनए और अन्य फॉरेंसिक टेस्ट भी करवाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में नवजात बच्चे को अस्पताल में किसने छोड़ा है, इसकी जांच करवाई जा रही है.

इसके साथ ही बच्चे के माता-पिता के पता लगाने का प्रयास भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा अस्पताल के स्टाफ से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है. वहीं, यहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला (Newborn dead body found in Zonal Hospital Mandi) जा रहा है. उन्होंने बताया कि मामले में सदर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: मृतका की बहन ने लगाये संगीन आरोप, कहा- यूपी पुलिस ने दीदी को मारकर पंखे पर लटका दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.