ETV Bharat / city

करसोग में टिकट के लिए कई दावेदार, लेकिन मैरिट के आधार पर ही पार्टी देगी टिकट: विधायक विक्रमादित्य सिंह

author img

By

Published : Jul 18, 2022, 6:37 PM IST

प्रसिद्ध श्री मूल माहूंनाग के (MUL MAHUNAG BIRTHDAY) जन्मदिन के अवसर पर धार्मिक पर्यटन स्थल माहूंनाग में शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने पहले ही स्पष्ट किया है कि टिकट सर्वे के आधार पर ही मिलेगा. वहीं, इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार भी खूब जुबानी हमला बोला.

MLA Vikramaditya Singh
विधायक विक्रमादित्य सिंह

करसोग: धार्मिक पर्यटन स्थल माहूंनाग में शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह का जोरदार स्वागत किया गया. यहां सोमवार को माहूंनाग देवता के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर (MLA Vikramaditya Singh in Mahunag ) देवता का आशीर्वाद लेने पहुंचे विक्रमादित्य सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव अब नजदीक है. ऐसे में करसोग विधानसभा क्षेत्र में भी पार्टी टिकट के कई दावेदार है. ये अच्छी बात है कि स्वस्थ प्रतियोगिता होनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस का टिकट किसी एक उम्मीदवार को ही मैरिट के आधार पर मिलेगा.

उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने पहले ही स्पष्ट किया है कि टिकट सर्वे के आधार पर ही मिलेगा. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार को भी आड़े हाथों लिया. विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा की जयराम सरकार की अफसरशाही पर पकड़ नहीं है. प्रदेश में अफसरशाही में बड़ा फेरबदल किया जा रहा है. यहां तक कि मुख्यसचिव तक भी बदले जा रहे हैं, लेकिन ऐसा करके सरकार अपनी नाकामियों को छुपा नहीं सकती है.

उन्होंने कहा की जयराम सरकार विकास करवाने में भी नाकाम रही है. आज महंगाई अपनी चरम सीमा पर है, प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है. आज 14 लाख युवाओं को रोजगार की तलाश है. विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आम जनता का हर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को भारी समर्थन मिल रहा है. ऐसे में तीन महीने बाद जयराम सरकार की विदाई तय है. उन्होंने कहा कि लोगों को लुभाने के लिए सरकार चुनाव के वक्त बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रही है, लेकिन इसके लिए बजट का कोई प्रावधान नहीं है. हालत ये है कि हिमाचल पहले ही 75000 हजार करोड़ के कर्ज में डूबा है.

ऐसे में लोगों का सरकार से मोह भंग हो गया है, इसको देखते हुए सरकार सिर्फ जबरदस्ती अब कोरी घोषणाएं कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को बहाल करेगी. उन्होंने कहा कि आउट सोर्स कर्मचारियों की पॉलिसी को लेकर भी सरकार कुछ नहीं कर रही है. आने वाले समय में कांग्रेस जल्द ही बेरोजगारी को लेकर रोजगार यात्रा भी निकालेगी.

ये भी पढ़ें: विधायक को क्या मालूम हमारे समय में नहीं होती थी सांसद व विधायक निधि: महेश्वर सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.