ETV Bharat / city

मंडी शिवरात्रि महोत्सव: श्रद्धालुओं को दर्शन देने के बाद कमरू घाटी रवाना हुए बड़ादेव कमरूनाग

author img

By

Published : Mar 8, 2022, 2:30 PM IST

Updated : Mar 8, 2022, 6:27 PM IST

Mandi Shivratri Festival
मंडी शिवरात्रि महोत्सव

अंतरराष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि महोत्सव के (Mandi Shivratri Festival) अंतिम दिन बड़ा देव कमरूनाग के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी. देव कमरूनाग ने श्रद्धालुओं को दर्शन दिए. इस मौके पर चोहट्टा बाजार में देव मिलन का अद्भुत नजारा देखने को मिला. समापन समारोह पर देव आदि ब्रह्मा ने पूरे शहर में परिक्रमा कर रक्षा सूत्र बांधा.

मंडी: मंडी जनपद के आराध्य देवता बड़ादेव कमरूनाग अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के (Mandi Shivratri Festival) अंतिम दिन छोटी काशी से विदा हो गए. इससे पूर्व सर्व देवता समिति (Sarva Devta Samiti) व जिला प्रशासन के द्वारा बड़ादेव कमरूनाग को राज बेहडे में नजराना व चादर भेंट की गई. इसके उपरांत बड़ादेव कमरूनाग ने बाबा भूतनाथ के मंदिर में हाजिरी भरी. यहां पर हाजिरी भरने के बाद देव कमरूनाग ने सेरी मंच पर लोगों को कुछ देर के लिए दर्शन दिए.

देवता के कारदार काह्न सिंह कटवाल ने बताया कि कमरू घाटी पहुंचने के लिए भी बड़ादेव को कई दिन लगेंगे, इस दौरान बड़ादेव कमरूनाग श्रद्धालुओं के बुलावे पर अपनी इच्छा के अनुसार मेहमान बनकर भक्तों के घर जाते हैं. बड़ादेव अपने लाव लश्कर के साथ अब कई दिनों तक भक्तों के यहां मेहमान रहेंगे इसके बाद अपने मूल स्थान पर पहुंचेंगे.

मंडी शिवरात्रि महोत्सव का अंतिम दिन
बता दें कि बड़ादेव कमरूनाग शिवरात्रि महोत्सव के दौरान मंडी के टारना माता मंदिर में विराजमान रहते हैं. यहां पर वह 7 दिन तक श्रद्धालुओं को दर्शन देते हैं. बड़ादेव कमरुनाग के आगमन से ही मंडी शिवरात्रि का शुभारंभ होता है और बड़ादेव कमरूनाग की विदाई के बाद ही जनपद के सभी देवी देवता अपने मूल स्थान के लिए रवाना होते हैं.वहीं, शिवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन मंडी जनपद के सैकड़ों देवी देवता चौहट्टा की जातर में शामिल हुए. इस दौरान देवी-देवताओं ने चौहट्टा में विराजमान होकर सैकड़ों श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया. इस मौके पर चोहट्टा बाजार में देव मिलन का अद्भुत नजारा देखने को मिला. समापन समारोह पर देव आदि ब्रह्मा ने पूरे शहर में परिक्रमा कर रक्षा सूत्र बांधा.

इसके उपरांत अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तीसरी और अंतिम शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस शोभायात्रा में राज्यपाल राजेंदर विश्वनाथ आर्लेकर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे. शोभायात्रा में भाग लेने के उपरांत राज्यपाल पड्डल मैदान में अभिभाषण देकर शिवरात्रि मेले के समापन की घोषणा करेंगे.

ये भी पढ़ें : Mandi International Shivratri: मनिंदर बुट्टर के गानों पर खूब झूमी मंडी, हिमाचली गायक करनैल राणा ने भी बांधा समां

Last Updated :Mar 8, 2022, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.