ETV Bharat / city

मंडी की जोई ठाकुर बनीं मिस हिमालय 2021, पैतृक गांव में खुशी का माहौल

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 1:22 PM IST

Miss Himalaya-2021: मंडी जिले से सबंध रखने वाली जोई ठाकुर ने मिस हिमालय 2021 का खिताब अपने नाम कर न केवल अपना व बल्कि अपने परिवार का भी नाम रोशन किया है. बता दें कि दिल्ली में 13 से 15 नवंबर तक आयोजित हुई मिस हिमालय 2021 प्रतियोगिता में भूटान, चीन, भारत, नेपाल पाकिस्तान, अफगानिस्तान और तिब्बत से 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. भारत की और से प्रतिनिधित्व करते जोई ठाकुर ने मिस हिमालय 2021 का खिताब अपने नाम किया है.

मिस हिमालय 2021
जोई ठाकुर

सुंदरनगर/मंडी: Miss Himalaya-2021: हिमाचल प्रदेश की बेटी ने हिमाचल का नाम रोशन किया है. मंडी जिले से सबंध रखने वाली जोई ठाकुर ने मिस हिमालय 2021 का खिताब अपने नाम कर न केवल अपना व बल्कि अपने परिवार का भी नाम रोशन किया है.

बता दें कि दिल्ली में 13 से 15 नवंबर तक आयोजित हुई मिस हिमालय 2021 (Miss Himalaya-2021) प्रतियोगिता में भूटान, चीन, भारत, नेपाल पाकिस्तान, अफगानिस्तान और तिब्बत से 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. भारत की और से प्रतिनिधित्व करते जोई ठाकुर ने मिस हिमालय 2021 (Miss Himalaya-2021) का खिताब अपने नाम किया है.

मिस हिमालय 2021 (Miss Himalaya-2021) का खिताब अपने नाम करने के उपरांत मीडिया को जारी वीडियो संदेश में जोई ने बताया कि 3 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता का फिनाले 15 नवंबर को आयोजित किया गया. जिसमें इंट्रोडक्शन, ट्रेडिशनल व टैलेंट तीन राउंड रखे गए थे.

वीडियो.

जोई ने बताया कि ट्रेडिशनल राउंड में उन्होंने बंगाल की वेशभूषा व टैलेंट राउंड में मंडी के मशहूर लोकनृत्य लुड्डी को प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि लुड्डी नृत्य को उन्होंने पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया है. जोई ने बताया कि यह खिताब वह देवी देवताओं व हिमाचल वासियों के आशीर्वाद से जीत पाई हैं, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं.

गौरतलब है कि जोई ठाकुर (Joi Thakur) नॉर्थ इंडिया ग्लैमर हंट प्रतियोगिता (North India Glamor Hunt Competition) में रनरअप का खिताब जीत प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी हैं. जोई ठाकुर के मंडी के कोटली क्षेत्र से संबंध रखती हैं. मिस हिमालय 2021 का खिताब जीतने के बाद पूरे प्रदेश सहित उनके पैतृक गांव में खुशी का माहौल हैं. जोई ठाकुर पिछले कुछ वर्षों से अंतरराष्ट्रीय औद्योगिक संस्थान कोलकाता से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में डिग्री की है. वह हिंदी, पंजाबी व अंग्रेजी एलबम में भी काम कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Lala Lajpat Rai Death Anniversary: CM जयराम ठाकुर समेत इन मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.