ETV Bharat / city

Jogindernagar Jyoti Death Case: डीजीपी संजय कुंडू ने सीआईडी को दिए जांच के आदेश

author img

By

Published : Sep 13, 2021, 6:39 PM IST

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंदर नगर में 23 साल की ज्योति की संदिग्ध मौत में मामले में डीजीपी संजय कुंडू ने सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं. मामले की जांच तेजी से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पूरी करने और जांच प्रक्रिया में सार्वजनिक विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए, डीजीपी संजय कुंडु ने इस मामले की जांच तत्काल प्रभाव से राज्य सीआईडी ​​अपराध को सौंप दी है. पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी-अपराध अतुल फुलजेले, आईपीएस इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन करेंगे.

Joginder nagar Jyoti Death Case
डीजीपी संजय कुंडू (फाइल फोटो).

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंदर नगर में 23 साल की ज्योति की संदिग्ध मौत में मामले में डीजीपी संजय कुंडु ने सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं. मृतक ज्योति के पिता बृजभूषण की शिकायत पर थाना जोगिन्दरगर में. 19.08.2021 धारा 498-ए, 306 आईपीसी दर्ज की गई थी.

इस मामले की जांच तेजी से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पूरी करने और जांच प्रक्रिया में सार्वजनिक विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए, डीजीपी संजय कुंडु ने इस मामले की जांच तत्काल प्रभाव से राज्य सीआईडी ​​अपराध को सौंप दी है. पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी-अपराध अतुल फुलजेले, आईपीएस इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन करेंगे.

एसआईटी का नेतृत्व वीरेंद्र कालिया, एसपी क्राइम करेंगे और इसमें मुकेश कुमार, डीएसपी सीआईडी ​भी शामिल होंगे. एसपी सीआईडी, मंडी एसआईटी जांच को त्वरित, पारदर्शी और वस्तुनिष्ठ तरीके से पूरी करेगी. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जोगिंदर नगर में 23 साल की ज्योति की संदिग्ध मौत में पुलिस पर कई सवाल उठ रहे थे.

वहीं, 8 अगस्त की रात को जोगिंदर नगर मंडल के तहत पड़ने वाले गडूही गांव की 23 वर्षीय लापता ज्योति का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद होने के बाद मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर ज्योति को मारने के आरोप लगाए था. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में ज्योति के पति शिव कुमार को धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर लिया था.

जानकारी के अनुसार जिस जगह ज्योति का शव बरामद हुआ था, वह स्थान गुडूही गांव से 8 किलोमीटर दूर है. इस जगह पैदल जाने में डेढ़ से 2 घंटे का समय लगता है और यह जंगल खपरोटू व पांडू गांव के बीच पड़ता है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने मौके से कई साक्ष्य जुटाए थे. अंधेरा होने के कारण रात खोपड़ी बरामद नहीं हो पाई थी, जिसे अगले दिन को घटनास्थल से 100 मीटर दूर बरामद कर लिया गया था.

ये भी पढ़ें- मनाली क्षेत्र में स्थित है धरती के 'पहले मनुष्य' ऋषि मनु का मंदिर, अब सरकार उठा रही है ऐसा कदम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.