ETV Bharat / city

उत्तरी भारत को पानी देने वाला हिमाचल आज खुद है प्यासा: आम आदमी पार्टी

author img

By

Published : May 2, 2022, 9:00 PM IST

हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने आरोप लगाए हैं कि जो पहाड़ी प्रदेश पूरे उत्तर भारत को पानी देता है वही प्रदेश, आज भाजपा सरकार की वजह से पानी की किल्लत झेल रहा है. पढे़ं पूरी खबर...

Himachal Pradesh Aam Aadmi Party
हिमाचल आम आदमी पार्टी

मंंडी: उत्तरी भारत को पानी देने वाले पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के कई जिलों की जनता गर्मियों के मौसम में पीने के पानी की समस्या से (water crisis in himachal) जूझ रही है. लेकिन इसके विपरीत प्रदेश के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह हिमाचल को जल जीवन मिशन में नंबर वन बता कर जनता को गुमराह कर रहे हैं. यह आरोप हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने लगाए हैं.

सोमवार को मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पंकज पंडित ने (Himachal Pradesh Aam Aadmi Party) कहा कि हिमाचल प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार अपने कार्यकाल के दौरान जनता को विभिन्न क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं देने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. उन्होंने प्रदेश सरकार से पीने के पानी पर खर्च किए गए हजारों करोड़ रुपए की जांच करने की भी मांग उठाई है. पंकज पंडित ने कहा कि प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह अपने दायित्व को पूरा करने में विफल साबित हुए हैं. उन्होंने कहा कि जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कर्मचारियों और अधिकारियों को डराने के अलावा कोई भी कार्य नहीं किया है, इसलिए उन्हें नैतिकता के आधार पर अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.


पंकज पंडित ने कहा कि जो पहाड़ी प्रदेश पूरे उत्तर भारत को पानी देता है वही प्रदेश, आज भाजपा सरकार की वजह से पानी की किल्लत झेल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश जलशक्ति मंत्रालय को केंद्र से जल जीवन मिशन और हर घर जल के तहत करोड़ों रुपए मिले, लेकिन (water crisis in himachal) आज भी शिमला और धर्मशाला शहर और कई ग्रामीण क्षेत्रों के लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं. लोग कहीं पर प्रदर्शन कर रहे हैं तो कहीं लोग दूर दराज से पानी ला कर अपना गुजारा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के जल शक्ति मंत्री के हर घर नल और जल पहुंचाने के वादे फेल साबित हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.