ETV Bharat / city

KARSOG: फ्रेंड्स इलेवन बखरोट ने जीता देव बडे़योगी कप, फाइनल में पीएलबी शोरशन को हराया

author img

By

Published : Mar 9, 2022, 5:25 PM IST

बडे़योगी क्रिकेट टूर्नामेंट फ्रेंड्स इलेवन बखरोट ने जीत लिया (Badeyogi cricket tournament in Bagshad) है. बगशाड़ में फ्रेंड्स इलेवन बखरोट और पीएलबी शोरशन के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में फ्रेंड्स इलेवन बखरोट ने यह मुकाबला जीता है. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पीएलबी शोरशन की टीम ने 86 रन बनाए थे. जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेंड्स इलेवन बखरोट ने आसानी से मैच जीत लिया और टूर्नामेंट अपने नाम किया.

Mandi
मंडी

करसोग: बडे़योगी क्रिकेट टूर्नामेंट फ्रेंड्स इलेवन बखरोट ने जीत लिया (Badeyogi cricket tournament in Bagshad) है. बगशाड़ में फ्रेंड्स इलेवन बखरोट और पीएलबी शोरशन के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में फ्रेंड्स इलेवन बखरोट ने यह मुकाबला जीता है. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पीएलबी शोरशन की टीम ने 86 रन बनाए थे. जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेंड्स इलेवन बखरोट ने आसानी से मैच जीत लिया और टूर्नामेंट अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में शानदार 49 रनों की पारी खेलने पर राजू का मेन ऑफ द मैच चुना गया.

वहीं, टूर्नामेंट में ऑलराउंडर प्रदर्शन करने पर डाबर को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. उन्होंने टूर्नामेंट में 90 रन बनाने के साथ 6 विकट भी झटके. इसके अतिरिक्त इंद्र को बेस्ट बैट्समैन, गोलू को बेस्ट बॉलर, हैप्पी को बेस्ट कीपर और नरेश को बेस्ट फील्डर के खिताब से नवाजा गया. स्पोर्ट्स क्लब बगशाड़ की ओर से आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 64 टीमों ने भाग लिया था. इस टूर्नामेंट का आगाज 22 फरवरी को हुआ और टूर्नामेंट के समापन पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य निर्मला बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं. उन्होंने विजेताओं को सम्मानित भी किया.

इस दौरान निर्मला चौहान ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर स्पोर्ट्स क्लब बगशाड़ (Sports Club Bagshad) को बधाई दी. उन्होंने कहा इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजनों से युवाओं को अपने प्रदर्शन में और निखार निकालने का मौका मिलता है. यही नहीं खेल को जीवन का हिस्सा बनाने से युवा नशे जैसी सामाजिक बुराई से भी दूर रहता है. उन्होंने कहा कि अगर उनको भविष्य में मौका मिलता है, तो खेल को बढ़ावा देने के लिए वह हर पंचायत में खेल के मैदान बनाने का प्रयास करेंगी. ताकि युवा अपनी प्रतिभा से देश भर में क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें.

ये भी पढ़ें: डिजिटल इंडिया के हाल! इस गांव में नेटवर्क न होने से ग्रमीण परेशान, लैंडलाइन से बात करने के लिए घंटों करना पड़ता है इंतजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.