ETV Bharat / city

अनुराग ठाकुर का करीबी बताकर दिया नौकरी का झांसा, ठगे 22 लाख

author img

By

Published : Aug 6, 2020, 2:16 PM IST

Updated : Aug 6, 2020, 2:23 PM IST

मंडी में एक व्यक्ति ने नौकरी दिलाने के नाम पर गांव कंमाद के कुछ लोगों को अपने जाल में फंसा कर लगभग 22 लाख रुपये की ठगी की है. पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस को सौंपी है और दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है.

fraud in sundernagar
सुंदरनगर में ठगी

सुंदरनगर: प्रदेश में दिन-प्रतिदिन ठगी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. कई लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं तो कई नौकरी दिलाने के नाम पर लोग लाखों रुपये लूटा रहे हैं. ऐसा ही वाकया हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में भी देखने को मिला है.

मंडी में एक व्यक्ति ने नौकरी दिलाने के नाम पर गांव कंमाद के कुछ लोगों को अपने जाल में फंसा कर लगभग 22 लाख रुपये की ठगी की है. पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस को सौंपी है और दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है.

वीडियो रिपोर्ट.

जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता जितेंद्र कुमार ने कहा कि वे निहरी तहसील के अंतर्गत गांव कंमाद के रहने वाले हैं. उनके एक रिश्तेदार मोहन लाल निवासी मंडी ने उन्हें और अन्य 6 लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने आरोपी को पैसे वापिस लौटाने को कहा तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी.

शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी मोहन लाल ने बीते वर्ष अक्टूबर महीने में उन्हें केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ नजदीकी संबंध होने की बात बताई थी. इस पर आरोपी ने उन्हें वन विभाग में बतौर वन रक्षक नौकरी दिलाने का वायदा किया. आरोपी ने शिकायतकर्ता को एक नौकरी दिलाने की एवज में 3 लाख रुपयों की मांग की थी.

शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि उन्होंने पिछले साल 9 अक्टूबर को हिमाचल ग्रामीण बैंक रोहांडा से आरोपी के पीएनबी करसोग के खाते में एक लाख 20 हजार,17 अक्टूबर को 55 हजार, 25 अक्टूबर को 52 हजार और 7 नवंबर को 20 हजार रुपये नेफ्ट(NEFT) के माध्यम से ट्रांसफर किए. जितेंद्र कुमार ने कहा कि इस प्रकार उन्होंने आरोपी को बैंक ट्रांसफर के माध्यम से 2 लाख 50 हजार रुपये भेजे थे. इसके अलावा उन्होंने आरोपी मोहन लाल को इस वर्ष 27 मार्च को 20 हजार पेटीएम और 4 लाख रूपये कैश दिए थे. इस प्रकार उन्होंने आरोपी को 14 लाख 70 हजार रुपये दिए थे.

जितेंद्र कुमार ने कहा कि आरोपी मोहन लाल ने उनके अलावा आशीष निवासी जींद, हरियाणा हाल कैशियर हिमाचल ग्रामीण बैंक शाखा रोहांडा, महेंद्र कुमार निवासी मांहूनाग,जिला मंडी, करताप सिंह निवासी द्रंग,जिला मंडी, शेर सिंह निवासी जिला कुल्लू, सीता राम व मदन लाल निवासी कसौली सो से भी नौकरी दिलवाने की एवज में 7 लाख 20 हजार रुपए ऐंठ कर कुल 22 लाख रुपयों की ठगी को अंजाम दिया है.

आरोपी ने आज तक न तो नौकरी दिलाई और न ही पैसे वापस दिए. शिकायतकर्ता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है और मामले में कार्रवाई की मांग की है. डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि कर बताया कि उन्होंने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः SDM मंडी की गाड़ी लेकर भागा युवक, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Last Updated : Aug 6, 2020, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.