ETV Bharat / city

न्यू ईयर पर ड्रोन कैमरा से ट्रैफिक पर रहेगी पुलिस की नजर, उल्लंघन करने वाले का कटेगा चालान: डीजीपी

author img

By

Published : Dec 29, 2020, 5:52 PM IST

मंडी में पुलिस अधिकरियों के साथ DGP ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीजीपी ने बताया कि एनडीपीएस के तहत क्वालिटी केस पर ध्यान दिया जा रहा है. नशे के काले कारोबार में संलिप्त ऐसे लोगों की संपत्तियों को भी जब्त किया जा रहा है.

पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू
पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू

मंडी: हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने मंडी में पुलिस अधिकरियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक उपरांड पुलिस महानिदेशक ने पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया है. इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने बताया की प्रदेश में इस साल सड़क दुर्घटनाओं व सड़क दुर्घटना से मौत के मामलों में 23 फीसदी की कमी आई है. जबकि सड़क दुर्घटना के कारण घायलों मामलों में भी 36 फीसदी कमी दर्ज की गई है.

नशे के काले कारोबार में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई

अपराध समीक्षा बैठक के दौरान सेंट्रल रेंज मंडी डीआईजी मधुसूदन व सेंट्रल रेंज मंडी के तहत आने वाले क्षेत्र लाहौल स्पीति, बिलासपुर, कुल्लू, हमीरपुर और मंडी के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया. पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि प्रदेश में पहली बार मंडी व हमीरपुर पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की दो बड़ी खेप बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि एनडीपीएस के तहत क्वालिटी केस पर ध्यान दिया जा रहा है. नशे के काले कारोबार में संलिप्त ऐसे लोगों की संपत्तियों को भी जब्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस द्वारा बैकवर्ड और फारवर्ड लिंक के आधार पर छानबीन की जा रही है.

वीडियो

पुलिसकर्मियों की डीजीपी ने की तारफ

डीजीपी ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में हिमाचल पुलिस ने अन्य राज्यों की अपेक्षा बेहतर कार्य किया है. ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हिमाचल पुलिस द्वारा बेहतर प्लान तैयार किए जा रहे हैं. प्रदेश के पांचों जिलों में इंटेलिजेंट मैनेजमेंट सिस्टम के तहत नंबर प्लेट रीडिंग की व्यवस्था तैयार की जा रही है ताकि उसी वाहन का चालान हो जो नियमों का उल्लंघन कर रहा है.

ड्रोन कैमरों से निगरानी

संजय कुंडू ने कहा कि कुल्लू-मनाली में नए साल के जश्न के लिए बहुत से पर्यटक आने वाले हैं. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जाएगा. बीते रविवार को अटल टनल रोहतांग से 5426 गाड़ियां गुजरी है, जो की बहुत बड़ा आंकड़ा है. माइनस 18 डिग्री पारे के बीच पुलिस जवानों ने बखूबी ट्रैफिक व्यवस्था को संभाला, जिसके लिए सभी जवान बधाई के पात्र हैं.

साइबर क्राइम के मामले 20 फीसदी

पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि साल के अंतिम दिन अटल टनल रोहतांग से 10 हजार के करीब गाड़ियां गुजर सकती है. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए कुल्लू और लाहौल स्पीति की पुलिस पूरी तरह से तैयार है. पुलिस महानिदेशक ने कहा कि साइबर क्राइम की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. हिमाचल में साइबर क्राइम के मामले 20 फीसदी है. वहीं दुराचार, किडनैपिंग के मामलों में 20 से 25 फीसदी की कमी आई है.

ये भी पढ़ें: शहरी मंत्री ने किया लोअर बाजार का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.