ETV Bharat / city

हिमाचल की दूसरी यूनिवर्सिटी का सीएम जयराम ने किया विधिवत शुभारंभ, जुलाई से शैक्षणिक सत्र का संचालन

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 3:53 PM IST

CM Jairam inaugurated second university of Himachal
हिमाचल की दूसरी यूनिवर्सिटी का सीएम जयराम ने किया शुभारंभ.

सीएम जयराम ठाकुर ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की दूसरी यूनिवर्सिटी का शुभारंभ (CM Jairam inaugurated second university of Himachal) किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि मंडी स्थित सरदार पटेल यूनिवर्सिटी जुलाई से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र से अपना कार्य शुरू कर देगी.

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को मंडी में प्रदेश की दूसरी यूनिवर्सिटी का विधिवत रूप से शुभारंभ (CM Jairam inaugurated second university of Himachal) किया. इस यूनिवर्सिटी को सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाएगा और पांच जिलों के 140 कॉलेज इसके अधीन होंगे. इनमें मंडी, कुल्लू, लाहौल स्पीति, चंबा और कांगड़ा जिले के सभी सरकारी और निजी कॉलेज शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश के गठन के 52 वर्षों के बाद आज प्रदेश को दूसरी यूनिवर्सिटी की सौगात मिली है.

सीएम जयराम ठाकुर ने यूनिवर्सिटी के विधिवत शुभारंभ पर सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह मंडी जिले के लिए बड़ी सौगात (second university of Himachal in Mandi) है. पहले मंडी में क्लस्टर यूनिवर्सिटी चल रही थी, लेकिन अब सरकार ने इसे एक संपूर्ण यूनिवर्सिटी के रूप में संचालित करने का निर्णय लिया है. मंडी का वल्लभ कॉलेज शिमला यूनिवर्सिटी के बाद दूसरा ऐसा संस्थान है, जहां पर बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है.

CM Jairam inaugurated second university of Himachal
हिमाचल की दूसरी यूनिवर्सिटी का सीएम जयराम ने किया शुभारंभ.

आज भी यहां 6700 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब वे इस कॉलेज में पढ़ते थे तो उस वक्त भी 4500 बच्चे यहां शिक्षा ग्रहण करते थे. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यहां पर संपूर्ण यूनिवर्सिटी को खोलने की सोची और आज से इसे विधिवत रूप से शुरू कर दिया गया है.

CM Jairam inaugurated second university of Himachal
हिमाचल की दूसरी यूनिवर्सिटी का शुभारंभ करते हुए सीएम.

जयराम ठाकुर ने बताया कि मंडी स्थित सरदार पटेल यूनिवर्सिटी जुलाई से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र से अपना कार्य शुरू कर देगी. यूनिवर्सिटी के कैंपस के लिए कुछ स्थानों पर जगह का चयन किया गया है, लेकिन द्रंग विधानसभा क्षेत्र (Drang Assembly Constituency) के तहत बाने वाले बासाधार में अधिक जमीन उपलब्ध होने के कारण, कैंपस को वहां पर बनाने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी वल्लभ कॉलेज परिसर में स्थित क्लस्टर यूनिवर्सिटी के भवन से इसका संचालन होगा और यहां पर 25 करोड़ की लागत से एक अन्य भवन का निर्माण भी किया जा रहा है.

cm jairam visit mandi
हिमाचल की दूसरी यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करने मंडी पहुंचे सीएम जयराम का स्वागत.

इस मौके पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Himachal Education Minister Govind Singh Thakur), जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, जिला के सभी विधायक, यूनिवर्सिटी के अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा नेता मौजूद रहे.

second university of Himachal in Mandi
मंडी में हिमाचल की दूसरी यूनिवर्सिटी.

ये भी पढ़ें: मुकेश अग्निहोत्री को CM Jairam Thakur की चेतावनी, अगली बार गलत कहा तो होगी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.