ETV Bharat / city

सड़क हादसा: हराबाग में HRTC बस और बाइक में टक्कर, युवक की मौत

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 6:36 PM IST

हराबाग के पास एचआरटीसी की बस और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार कमल कुमार की मौत हो गई. डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को बीस हजार रुपये की फौरी राहत दे दी गई है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति के सगे भाई की छह महीने पहले ही मौत हुई थी.

बाइक सवार की मौत
सड़क हादसा

सुंदरनगर: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर सुंदरनगर के हराबाग में एक बाइक और एचआरटीसी बस में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से बाइक सवार को सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत डैहर के अलसू गांव निवासी कमल कुमार(42 वर्ष) पुत्र रूपलाल अपनी बाइक पर सवार होकर सुंदरनगर की ओर जा रहा था. तभी हराबाग के पास एचआरटीसी की बस और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार कमल कुमार घायल हो गया. जब घायल को सुंदरनगर अस्पताल ले जाया गया तो वहां उसकी मौत हो गई.

वहीं, पुलिस ने बस चालक हेमू राम के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को बीस हजार रुपये की फौरी राहत दे दी गई है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति के सगे भाई की छह महीने पहले ही मौत हुई थी. अभी परिवार उस दुख व पीड़ा से उभर नहीं पाया था कि दूसरे बेटे की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

ये भी पढ़ें: मणिकर्ण घाटी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 37 नशीले LSD पेपर के साथ 2 पर्यटक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.