ETV Bharat / city

नूरपुर में जमीन धंसने से 7 मकान क्षतिग्रस्त, प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर किया शिफ्ट

author img

By

Published : Aug 22, 2022, 1:10 PM IST

heavy rain in kangra, रविवार को बारिश के कारण नूरपुर में जमीन धंसने से 7 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ऐसे में प्रशासन द्वारा उन्हें अस्थाई टेंटों में शिफ्ट कर दिया गया है और प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों को 15-15 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है. वहीं, वन मंत्री राकेश पठानिया ने भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया.

7 houses damaged due land collapse
नूरपुर में जमीन धंसने से 7 मकान क्षतिग्रस्त

नूरपुर/कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर लगातार जारी (heavy rain in himachal) है. इसी के चलते जिला कांगड़ा में भी भारी बरसात के कारण कई जगह नुकसान की खबरें निकल कर सामने आ रही (heavy rain in kangra) हैं. अब जिला कांगड़ा के बरियारा गांव में जमीन धंसने से 7 मकान क्षतिग्रस्त हो गए (7 houses damaged due land collapse) हैं. वहीं, घरों में रहने वाले लोगों को प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.

उपमंडल नूरपुर के तहत खेल पंचायत के बरियारा गांव में गत रात्रि भारी बारिश के चलते जमीन धंसने से आठ परिवारों के 7 मकान क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, वन मंत्री राकेश पठानिया ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया और राहत कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने प्रभावित परिवारों को सांत्वना देते हुए सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने प्रशासन को प्रभावित परिवारों के सुरक्षित स्थानों पर तुरंत पुनर्वास और फौरी राहत देने के भी निर्देश दिए.

नूरपुर में जमीन धंसने से 7 मकान क्षतिग्रस्त. (वीडियो)

एसडीएम अनिल भारद्वाज ने बताया कि प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों को 15-15 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान करने के साथ एनडीआरएफ द्वारा उपलब्ध करवाए गए अस्थाई टेंटों में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं एनडीआरएफ, लोक निर्माण विभाग व जनशक्ति विभाग की टीमें मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में जुट गई हैं.

ये भी पढ़ें: टोंस नदी में पिकअप गिरने से एक व्यक्ति की मौत, एक की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.