ETV Bharat / city

करसोग में पिकअप से देवदार के 6 स्लीपर बरामद, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 7:10 PM IST

Police Station Karsog.
पुलिस थाना करसोग.

करसोग में एक पिकअप से देवदार के 6 स्लीपर बरामद किए गए हैं. पुलिस ने मौके पर ही गाड़ी को जब्त कर 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.

करसोग: उपमंडल करसोग में एक पिकअप से देवदार के 6 स्लीपर बरामद किए गए हैं. पुलिस ने मौके पर ही गाड़ी को जब्त कर 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना करसोग के अंतर्गत एएसआई हेतराम के नेतृत्व में पुलिस की टीम भडारनू क्षेत्र में गश्त पर थी. उसी समय लठहरी बाईपास रोड से एक पिकअप एचपी 32A 3524 तेज रफ्तार से आ रही थी.

जब शक के आधार पर गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका गया और तिरपाल हटाकर देखा तो अंदर आठ फीट के देवदार के 6 स्लीपर पाए गए. जिस पर पुलिस ने चालक से स्लीपर के परमिट सहित लाइसेंस व अन्य जरूरी कागज मांगे, लेकिन चालक कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका.

पुलिस ने गाड़ी सहित देवदार के 6 नग को जब्त कर वन विभाग के सपुर्द कर दिया है. पुलिस ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की पहचान चालक भागचंद पुत्र ताराचंद गांव कांडी धार, बुला राम पुत्र हीरालाल गांव नागीनल डाकखाना शंकर देहरा तहसील थुनाग जिला मंडी व संजय पुत्र भागचंद गांव मडेल डाकखाना बखरौट तहसील करसोग जिला मंडी के रूप में हुई है.

डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा की पुलिस ने गश्त के दौरान एक पिकअप से देवदार के 6 अवेध नग बरामद किए हैं. इस पर तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढे़ं- Himachal Seat Scan: कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की जनता किसका देगी साथ, जानिए क्या हैं समीकरण ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.