ETV Bharat / city

पानी से भरे टैंक में डूबने से 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत, आठ महीने पहले ही हुई थी पत्नी की मृत्यु

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 3:43 PM IST

man died due to drowning in water tank in Karsog
करसोग में टैंक में डूबने से 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत

मंडी जिले के करसोग में पानी से भरे टैंक में डूबने से एक व्यक्ति की मौत का मामला (man died due to drowning in water tank) सामने आया है. व्यक्ति देर रात को आंगन में बने मनरेगा के टैंक से बाल्टी में पानी लेने गया था. इस दौरान जैसे ही उस व्यक्ति ने टैंक से पानी निकलने का प्रयास किया तो वह बाल्टी समेत टैंक में गिर गया. जब परिवार के सदस्यों ने टैंक के अंदर झांक कर देखा तो तेजराम बाल्टी समेत टैंक के अंदर पड़ा हुए पाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

करसोग: मंडी जिले में आए दिन विभिन्न तरह के हादसे सामने आ रहे हैं. मंडी जिले के करसोग में उपमंडल के उप तहसील बगशाड की ग्राम पंचायत मनोला नराश में 52 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार को देर रात मनरेगा टैंक से पानी निकालते समय बाल्टी समेत टैंक में गिर गया. इस दौरान व्यक्ति पानी में डूबने से मौत (man died due to drowning in water tank) हो गई. व्यक्ति का नाम तेज राम बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार व्यक्ति देर रात को आंगन में बने मनरेगा के टैंक से बाल्टी में पानी लेने गया था. इस दौरान जैसे ही उस व्यक्ति ने टैंक से पानी निकलने का प्रयास किया तो वह बाल्टी समेत टैंक में गिर गया. रात अधिक होने के कारण किसी को इसकी भनक नहीं लगी. तेज राम के अलावा उनकी बेटी ममता ही घर पर थी, जो रसोई घर में रात का खाना बना रही थी. जब खाना बनाने के बाद बेटी रसोई घर से बाहर निकली तो पाया कि उसके पिता कहीं नजर नहीं आ रहे. जिसके बाद ममता पिता की तलाश के लिए ताया के घर गयी, लेकिन वह वहां पर नहीं मिले.

इसके बाद घर वालों ने तेज राम की घर के आसपास तलाश शुरू कर दी. उसी दौरान देखा कि आंगन में बने टैंक (water tank in Karsog) का ढक्कन खुला पड़ा है. ऐसे में जब परिवार के सदस्यों ने टैंक के अंदर झांक कर देखा तो तेजराम बाल्टी समेत टैंक के अंदर पड़ा हुए पाया. जिस पर लोगों की मदद से तेज राम को टैंक से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. तेज राम की पत्नी का निधन आठ महीने पहले ही हुआ था.

एसडीपीओ करसोग गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि देर रात एक व्यक्ति टैंक में गिर गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गयी. उन्होंने कहा कि व्यक्ति की पहचान तेज राम निवासी मनोला के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.