ETV Bharat / city

कुल्लू दशहरे से पहले तैयार होगा वैली ब्रिज, ठेकेदारों को कड़े निर्देश

author img

By

Published : Sep 18, 2019, 7:03 PM IST

प्रशासन का दावा- कुल्लू दशहरे से पहले तैयार होगा वैली ब्रिज. भूतनाथ पुल पर दरारें आने की वजह से बंद है आवाजाही. ठेकेदारों के लिए चुनौती बना दशहरे से पहले पुल तैयार करना.

वैली ब्रिज

कुल्लूः कुल्लू के भूतनाथ पुल में आई दरारों के बाद से पुल से वाहनों की आवाजाही बंद होने के बाद से यहां तैयार किया गया वैली ब्रिज भी गत दिनों बाढ़ की चपेट में आ गया था. वैली ब्रिज के साथ लगते एपरोच रोड़ के टूट जाने के चलते अब यहां वैली ब्रिज से भी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो चुकी है.

ऐसे में शहर में जाम की समस्या पिछले कुछ समय से आम हो गई है. लोगों को घंटों जाम में फंस कर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जाम के कारण से आ रही दिक्कतों को लेकर लोग अपनी परेशानी को अधिकतर समय सोशल मीडिया पर भी साझा कर रहे हैं. साथ ही लोगों ने समस्या से कई बार सरकार व विभाग को भी अवगत करवाया.

पुल को नए सिरे से बनाने के लिए लोगों ने कई बार डीसी कुल्लू को ज्ञापन सौंपा. अब प्रशासन और सरकार ने दशहरे से पहले पुल की मरम्मत करने की बात कही है. बताया जा रहा है कि एपरोच रोड की जगह पर वैली ब्रिज को पूरा आगे तक तैयार किया जाएगा. वहीं, वैली ब्रिज को समय रहते तैयार करना यहां ठेकेदारों के लिए भी चुनौती बना हुआ है. बताया जा रहा है कि समय अवधि से पहले पुल को तैयार करना हालांकि कठिन है, लेकिन ठेकेदार भी अब विभाग के कड़े निर्देश के बाद से पुल को बनाने में जुट गए हैं.

वन मंत्री गोविंद सिंह

वहीं, वन मंत्री गोविंद सिंह का कहना है कि भूतनाथ पुल की मरम्मत कार्य भी अब तेजी से किया जाएगा. सरकार की ओर से अनुमति मिल चुकी है. विभाग को आदेश आते ही पुल बनाने वाली कंपनी के साथ सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद पुल का कार्य जल्द शुरू होगा.

Intro:दशहरे से पहले तैयार होगा वैली ब्रिजBody:


कुल्लू के भूतनाथ पुल में आई दरारों के बाद से पुल से वाहनों की आवाजाही बंद होने के बाद से यहां तैयार किया गया बेली ब्रिज भी गत दिनों बाढ़ की चपेट में आ गया था। बेली ब्रिज के साथ लगते एपरोच रोड़ के टूट जाने के चलते अब यहां बेली ब्रिज से भी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो चुकी है। ऐसे में शहर में जाम की समस्या पिछले कुछ समय से आम हो गई है। लोगों को घंटों जाम में फंस कर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाम के कारण से आ रही दिक्कतों को लेकर लोग अपनी परेशानी को अधिकतर समय सोशल मीडिया पर भी साझा कर रहे हैं। साथ ही लोगों ने समस्या से कई बार सरकार व विभाग को भी अवगत करवाया। उपायुक्त कुल्लू को भी लोगों ने जल्द से जल्द पुल को नए सीरे से बनाने की बात को लेकर कई मर्तबा यहां ज्ञापन भी सौंपा। ऐसे में अब प्रशासन व सरकार ने कमर कसते हुए दशहरे से पहले ठेकेदारों को दिन-रात एक कर पुल को बनाने की बात कही है। बताया जा रहा है कि एपरोच रोड की जगह पर बेली ब्रिज को पूरा आगे तक तैयार किया जाएगा, ताकि आने वाले समय में बाढ़ वहीं, दूसरी और बेली ब्रिज को समय रहते तैयार करना यहां ठेकेदारों के लिए भी चुनौती बना हुआ है। बताया जा रहा है कि समय अवधि से पहले पुल को तैयार करना हालांकि कठिन है, लेकिन ठेकेदार भी अब विभाग के कड़े निर्देश के बाद से पुल को बनाने में जुट गए हैं। वहीं, पुल का कार्य किस गति से चला हुआ है।
Conclusion:बॉक्स
वही, वन मंत्री गोविंद सिंह का कहना है कि भूतनाथ पुल की मरम्मत कार्य भी अब तेजी से जल्द शुरू होगा। सरकार की और से अनुमति मिल चुकी है। विभाग को आदेश आते ही पुल बनाने वाली कंपनी के साथ सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद पुल का कार्य जल्द शुरू होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.