ETV Bharat / city

लाहौल के दारचा में मिनी ट्रक गिरा, चालक और परिचालक की मौत

author img

By

Published : Sep 27, 2021, 4:41 PM IST

लाहौल स्पीति के दारचा में एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया. इस सड़क दुर्घटना में चालक व परिचालक की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने दोनों की पहचान कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हादसा कैसे हुआ पता लगाया जा रहा है.

truck collapse in lahaul
चालक व परिचालक की हुई मौत

कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति के दारचा में एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया. इस सड़क दुर्घटना में चालक व परिचालक की मौत हो गई. दोनों ही मृतक मंडी जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे. वहीं, केलांग पुलिस ने भी दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मिनी ट्रक एचपी 28 2069 दारचा के पास सड़क से नीचे लुढ़क गया. मृतकों की शिनाख्‍त ट्रक चालक कांशी राम पुत्र नैन सिंह गांव भयान डाकघर मसेरन तहसील सरकाघाट जिला मंडी और कंडक्टर अभिषेक चौधरी पुत्र कुशल चन्द तहसील बल्‍ह जिला मंडी के रूप में हुई है.

पुलिस टीम सूचना मिलते ही केलांग से घटना स्थल के लिए रवाना हुई और ट्रक से शवों को बाहर निकाला. शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल कुल्लू लाए गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. एसपी केलांग मानव शर्मा ने बताया कि हादसे के कारणों का पता नहीं चला. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम कर शव परिवार के सदस्‍यों को दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें :भारत बंद: प्रदेश के किसान किसी के बहकावे में नहीं आएंगे- CM जयराम

ये भी पढ़ें :रस्सी के सहारे स्वयं गहरी खाई में उतरी DC हमीरपुर देबश्वेता बनिक, जानें वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.