ETV Bharat / city

कुल्लू में एक बार फिर कोरोना की दस्तक, ITBP जवान समेत एक महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

author img

By

Published : Jul 6, 2020, 10:15 AM IST

कुल्लू में एक आईटीबीपी जवान के साथ एक महिला की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों मरीजों का इलाज कुल्लू के कोविड-19 केयर सेंटर में किया जाएगा.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

कुल्लू: जिला में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है. कुल्लू में एक आईटीबीपी जवान के साथ एक महिला की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके चलते अब जिला में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7 हो गया है.

हालांकि, जिला में इससे पहले 5 मामले सामने आए थे जो पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं. अब दो नए कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कुल्लू के आइसोलेशन सेंटर में किया जाएगा. डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि एक आईटीबीपी का जवान चंडीगढ़ से कुल्लू आया था. जवान को क्वारंटाइन में रखा गया था. वहीं, महिला भी राजस्थान के अजमेर से कुल्लू पहुंची थी. महिला को भी होम क्वारंटाइन किया गया था.

रविवार रात दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. दोनों मरीजों का इलाज कोविड-19 केयर सेंटर में किया जाएगा. इनके संपर्क में आने वाले संभावित लोगों का भी पता लगाया जाएगा और उनके भी कोरोना के सेंपल लिए जाएंगे.

प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 1063 पहुंच गई है और कोरोना के 315 केस एक्टिव हैं. वहीं, 724 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. हिमाचल में अब तक 88,459 लोगों की कोरोना जांच की गई है. जिसमें 87,369 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 27 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

बता दें कि हिमाचल में अब तक 59,959 लोगों को निगरानी में रखा जा चुका है. इनमें से 18,897 लोग अभी भी निगरानी में हैं. 41,062 लोगों ने क्वारंटाइन अवधि को पूरा कर लिया है. हिमाचल में अब तक कोरोना महामारी से 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: नशे में धुत्त पति ने पत्नी पर चलाई गोली, महिला ने अस्पताल में तोड़ा दम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.