कुल्लूः जिला में नगर परिषद के वार्ड नंबर एक में बीजेपी दो गुटों में बंट चुकी है. बीजेपी के दो उम्मीदवार इस बार आमने सामने है. इस वार्ड से बीजेपी की दो नेत्रियों में सीधी टक्कर है. यहां से कांग्रेस ने अपना कोई भी उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं उतारा है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस भी बीजेपी की बागी उम्मीदवार को स्पोट कर रही है. बीजेपी ने यहां से विंदया सूद को चुनावी दंगल में उतारा है और वहीं, आशा महंत बागी होकर चुनावी मैदान में उतरी है.
नगर परिषद चुनाव में बीजेपी दो गुटों में बंटी
आशा महंत को नाराजगी है कि उसे बीजेपी ने समर्थन नहीं दिया ऐसे में आशा महंत ने चुनावी हुंकार भर दी है. इस तरह यहां पर बीजेपी पूरी तरह से दोफाड़ हो चुकी हैं. बीजेपी का एक गुट विंदया सूद के प्रचार में जुटा है और दूसरा गुट आशा महंत के साथ चला हुआ है.
कांग्रेस ने इस वार्ड में उतारा कोई उम्मीदवार
वहीं, कांग्रेस यहां निर्णायक की स्थिति में हैं. बता दें कि वार्ड नबंर 1 से कांग्रेस ने अपना कोई भी उम्मीदवार चुनावी दल में नहीं उतारा है. कांग्रेस के गोपालकृष्ण महंत छह नंबर से चुनाव लड़ रहे हैं और वे नगर परिषद की कुर्सी पर नजर गढ़ाए हुए हैं. ऐसे में वे किस उम्मीदवार को अपना समर्थन करते हैं, इस पर सबकी नजर बनी हुई है. बहरहाल इस वार्ड में बीजेपी में ही आपसी टकराव में है.
ये भी पढे़ंः बर्ड फ्लू के चलते मीट-मछली बेचने पर प्रतिबंध, DC कांगड़ा ने इन क्षेत्रों में जारी किया अलर्ट