ETV Bharat / city

कुल्लूः वार्ड नंबर एक से BJP के दो उम्मीदवार आमने-सामने, कांग्रेस ने नहीं उतारा प्रत्याशी

author img

By

Published : Jan 5, 2021, 11:29 AM IST

कुल्लू में नगर परिषद के वार्ड नंबर एक में बीजेपी अलग-अलग गुटों में बंट चुकी है. बीजेपी के यहें पर दो उम्मीदवार आमने सामने है. वहीं, कांग्रेस ने किसी को भी मैदान में नहीं उतारा है. कांग्रेस के गोपालकृष्ण महंत छह नंबर से चुनाव लड़ रहे हैं और वे नगर परिषद की कुर्सी पर नजर गढ़ाए हुए हैं.

Two BJP candidates descended from ward number one of city council Kullu
बीजेपी दो गुटों में बंटी

कुल्लूः जिला में नगर परिषद के वार्ड नंबर एक में बीजेपी दो गुटों में बंट चुकी है. बीजेपी के दो उम्मीदवार इस बार आमने सामने है. इस वार्ड से बीजेपी की दो नेत्रियों में सीधी टक्कर है. यहां से कांग्रेस ने अपना कोई भी उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं उतारा है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस भी बीजेपी की बागी उम्मीदवार को स्पोट कर रही है. बीजेपी ने यहां से विंदया सूद को चुनावी दंगल में उतारा है और वहीं, आशा महंत बागी होकर चुनावी मैदान में उतरी है.

नगर परिषद चुनाव में बीजेपी दो गुटों में बंटी

आशा महंत को नाराजगी है कि उसे बीजेपी ने समर्थन नहीं दिया ऐसे में आशा महंत ने चुनावी हुंकार भर दी है. इस तरह यहां पर बीजेपी पूरी तरह से दोफाड़ हो चुकी हैं. बीजेपी का एक गुट विंदया सूद के प्रचार में जुटा है और दूसरा गुट आशा महंत के साथ चला हुआ है.

कांग्रेस ने इस वार्ड में उतारा कोई उम्मीदवार

वहीं, कांग्रेस यहां निर्णायक की स्थिति में हैं. बता दें कि वार्ड नबंर 1 से कांग्रेस ने अपना कोई भी उम्मीदवार चुनावी दल में नहीं उतारा है. कांग्रेस के गोपालकृष्ण महंत छह नंबर से चुनाव लड़ रहे हैं और वे नगर परिषद की कुर्सी पर नजर गढ़ाए हुए हैं. ऐसे में वे किस उम्मीदवार को अपना समर्थन करते हैं, इस पर सबकी नजर बनी हुई है. बहरहाल इस वार्ड में बीजेपी में ही आपसी टकराव में है.

ये भी पढे़ंः बर्ड फ्लू के चलते मीट-मछली बेचने पर प्रतिबंध, DC कांगड़ा ने इन क्षेत्रों में जारी किया अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.