ETV Bharat / city

मनाली में सुहावने मौसम का आनंद ले रहे पर्यटक, स्नोफॉल का इंतजार

author img

By

Published : Feb 8, 2020, 7:26 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 7:55 PM IST

Tourists enjoy in Manali
मनाली में पर्यटक

पर्यटक मनाली के विभिन्न पर्यटन स्थलों में ठंड और सुहावने मौसम में जमकर मस्ती कर रहे हैं. घाटी में पिछले महीने हुई बर्फबारी के बाद धूप खिल गई है. पहाड़ों पर पड़ी बर्फ चांदी की तरह चमक रही है.

मनाली: पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में एक कहे जाने वाली पर्यटन नगरी मनाली में इन दिनों मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. मनाली में सुहावने मौसम का लुत्फ लेने के लिए पर्यटक भी काफी संख्या में पहुंच रहे हैं.

पर्यटक मनाली के विभिन्न पर्यटन स्थलों में ठंड और सुहावने मौसम में जमकर मस्ती कर रहे हैं. घाटी में पिछले महीने हुई बर्फबारी के बाद धूप खिल गई है. पहाड़ों पर पड़ी बर्फ चांदी की तरह चमक रही है. पहाड़ों पर बिछी बर्फ की सफेद चादर पर सूरज की किरणें पड़ने से बर्फ के बारिक छोटे-छोटे कण कण चांदी से चमक रहे हैं जिससे पर्यटक आकर्षित हो रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

हालांकि घाटी में मौसम के सुहावने होने के बाद भी ठंड बनी हुई है. घाटी में सुबह शाम तापमान में गिरावट देखी जा रही है. मनाली घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि वह मुंबई से मनाली घूमने आए हैं और यहां पर ठंड का खूब आनंद ले रहे हैं.

पर्यटकों का कहना है कि वह खासतौर पर इसलिए मनाली आए हैं, ताकि वो बर्फ देख सकें. उन्होंने कहा कि मनाली में मौसम काफी सुहावना है और बर्फ भी काफी मात्रा में है, लेकिन उनको एक बात का खेद है कि वह लाइव स्नोफॉल नहीं देख पाए.

ये भी पढ़ें: अब मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर नहीं बनाएगा ड्राइविंग लाइसेंस, ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक कहेगा YES और NO

Intro:लोकेशन मनाली

पर्यटकों को भाया मनाली का मौसम ।
मनाली सहित आस पास के क्षेत्रों में उमड़ रही पर्यटकों की भीड़।
मनाली के सुहावने मौसम के बीच जमकर मस्ती कर रहे पर्यटक ।Body:एंकर:- पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में एक कहे जाने वाली पर्यटन नगरी मनाली में दिनों मौसम काफी सुहावना बना हुआ है । मनाली में सुहावने मौसम का लुत्फ लेने के पर्यटक भी काफी संख्या में पर पंहुच रहे हैं और यंहा के विभिन्न पर्यटन स्थलों में पर्यटक यंहा के ठंडे और सुहावने मौसम में जमकर मस्ती कर रहे हैं। घाटी में बीते माह हुई बर्फबारी के बाद खिली धूप से यंहा के पहाडों पर पड़ी बर्फ चांदी सी चमक रही है। पहाडों पर बिछी बर्फ की सफेद चादर पर सूरज की किरणें पड़ने से बर्फ के बारिक छोटे छोटे कण कण चांदी से चमक रहे हैं जो पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं । पयर्टक मनाली के इस सुहावने मौसक का लुत्फ लेने के लिए इन दिनों मनाली पंहुच रहे हैं।हांलकि घाटी में मौसम के सुहावने होने के बाद भी ठंड का टॉर्चर जारी है । सुबह शाम तापमान में घाटी गिरावट देखी जा रही है।मनाली घूमने आये पर्यटकों का कहना है कि वह मुम्बई से मनाली घूमने आये है और यंहा पर आकर जमकर मस्ती कर रहे है । पर्यटकों का कहना है कि उनके वंहा पर बर्फ नही पड़ती है और नही इतनी ठंड होती है लेकिन मनाली में काफी ठंड है और वह बर्फ के दीदार के लिए ही मनाली आये हैं । उनका कहना है कि मनाली में मौसम काफी सुहावना है और बर्फ भी काफी मात्रा में है पर उन्हें खेद है कि लाइव स्नोफॉल देखने को नही मिला जिसका उन्हें खेद है।

बाईट:- प्रियंका,नितिन,पर्यटक।

रिपोर्ट- शर्मा, मनाली।

9418711004 Conclusion:
Last Updated :Feb 8, 2020, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.