ETV Bharat / city

बारिश ने खोली नगर परिषद कुल्लू की व्यवस्थाओं की पोल, घरों में घुसा पानी

author img

By

Published : Feb 24, 2022, 1:49 PM IST

Drainage problem in Kullu
कुल्लू में जल निकासी की समस्या

जिला कुल्लू में बारिश और बर्फबारी का दौर (Rain and snowfall continue in Kullu) जारी है. जिस कारण जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. वहीं, नगर परिषद कुल्लू की लचर कार्यप्रणाली भी उस वक्त सामने आई, जब बारिश का पानी लोगों की दुकानों और घरों में (rain water entered the house) जा घुसा. दरअसल निकास नालियों के बंद होने के कारण ऐसा हुआ. लोगों ने नगर परिषद से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द पानी की निकास नालियों को खोला जाए, ताकि दोबारा ऐसा न हो.

कुल्लू: जिला कुल्लू में बीते 2 दिनों से जहां बारिश हो रही है, वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. जिस कारण लोगों को काफी परेशानी (Rain and snowfall continue in Kullu) का सामना करना पड़ रहा है. वीरवार सुबह कुल्लू शहर में बारिश का पानी लोगों के घरों में भी जा घुसा, जिससे लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ी.

कुल्लू नगर परिषद के बाला बेहड़ इलाके में सुबह के समय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बाला बेहड़ इलाके में बारिश के कारण कई निकास नालियां बंद हो गई, जिसके चलते पानी ओवर फ्लो होकर रास्तों में बहने लगा, तो वहीं साथ लगते कई घरों व दुकानों में भी जा घुसा. निकास नालियों के बंद होने के चलते ढालपुर जाने (Drainage problem in Kullu) वाले रास्ते में भी बारिश का पानी बहता रहा. जिसके चलते सुबह ढालपुर जाने वाले लोग भी काफी परेशान हुए.

कुल्लू में जल निकासी की समस्या

वहीं, लोगों ने नगर परिषद कुल्लू (Municipal Council Kullu) से आग्रह किया कि वे जल्द से जल्द यहां निकास नालियों को बेहतर करें, ताकि बारिश के समय उन्हें दिक्कतें ना उठानी पड़े. बाला बेहड़ की स्थानीय निवासी कल्पना ने बताया कि बीते कई सालों से यहां पर निकास नालियों के चलते परेशानियां उठानी पड़ती है. बारिश के दिनों में उनकी समस्या अधिक बढ़ जाती है और उन्हें नालियों को साफ करना पड़ता है.

कल्पना का कहना है कि इस बारे में नगर परिषद के अधिकारियों को भी सूचित किया गया है लेकिन हालात अभी भी नहीं सुधरे हैं. बारिश का गंदा पानी उनके (rain water entered the house) घरों में घुस जाता है और घर में रखा सामान भी खराब हो जाता है. ऐसे में नगर परिषद कुल्लू यहां पर निकास नालियों की व्यवस्था को सही करें, ताकि स्थानीय लोगों को परेशानियां ना उठानी पड़े.

ये भी पढ़ें : कोरोना से मरने वाले व्यक्तियों के परिजनों को सरकार दे रही 50 हजार रुपए, ऐसे करें आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.