ETV Bharat / city

नशे के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता! मनाली में 2 किलो से अधिक चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 1, 2021, 5:33 PM IST

Police arrested the accused with charas in Manali
पर्यटन नगरी मनाली में चरस के साथ आरोप गिरफ्तार

प्रदेश भर में नशे के खिलाफ पुलिस मुहिम चला रही है बावजूद इसके ड्रग्स तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. नए मामले में र्यटन नगरी मनाली के साथ लगते शलीन में नाकाबंदी के दौरान पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कुल्लू: जिले में नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि पुलिस नशे के खिलाफ लगातार मुहिम चला रही है. ताजा मामले में जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते शलीन में पुलिस की टीम ने 2 किलो 372 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. आरोपी से चरस के कारोबार से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति के कब्जे से यह चरस बरामद की गई. उन्होंने बताया कि अब आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है और अदालत में आरोपी का पुलिस रिमांड मांगा जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू में नशा तस्करी पर पुलिस की कड़ी नजर है और आगामी दिनों में भी कुछ आरोपियों पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा (SP Kullu Gurudev Sharma) ने बताया कि कुल्लू पुलिस की विशेष टीम को सूचना मिली कि शलीन में चमनलाल नाम का व्यक्ति चरस का काला कारोबार कर रहा है. गुरुदेव शर्मा ने स्थानीय जनता से भी आग्रह किया कि नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस की मुहिम में वे लोग भी सहयोग करें. ताकि जिला कुल्लू को नशे से मुक्त किया जा सके. उन्होंने बताया कि अगर किसी भी ग्रामीण इलाके में कोई भी अवैध गतिविधि होती है तो इस बारे में पुलिस को तुरंत सूचित करें. ताकि पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर सके.

ये भी पढ़ें: सिरमौर पुलिस की छापेमारी, 2 लाख से ज्यादा नकदी के साथ पकड़े 20 जुआरी

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में नमकीन-हेल्थ सप्लीमेंट के सैंपल फेल, विभाग ने जारी किया नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.