ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में भाग लेंगे पीएम मोदी, 25 साल बाद बिजली महादेव के भी करेंगे दर्शन

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 3:26 PM IST

पीएम मोदी 5 अक्टूबर को हिमाचल दौरे पर हैं. पहले वह बिलासपुर में एम्स और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज को जनता को समर्पित करेंगे. वहीं, बिसासपुर के बाद पीएम मोदी कुल्लू पहुंचेंगे. यहां वह बिजली महादेव के (PM Modi will visit Bijli Mahadev temple) दर्शन करेंगे. इसके उपरांत पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में (PM Modi to attend Kullu Dussehra) भाग लेंगे.

PM Modi to attend Kullu Dussehra
कुल्लू दशहरा उत्सव में भाग लेंगे पीएम मोदी

कुल्लू: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के अवसर पर भगवान रघुनाथ के दरबार में हाजिरी भरेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए बिजली महादेव भी पहुंचेंगे. पीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के बाद अब प्रदेश सरकार भी पीएम के दौरे को लेकर सक्रिय हो गई है और कुल्लू प्रशासन के अधिकारियों को भी इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

बिजली महादेव के दर्शन भी करेंगे मोदी: ऐसे में पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस के अधिकारी बैठक कर रणनीति बनाने में जुट गए हैं. पीएम मोदी न केवल दशहरा उत्सव में भाग लेंगे बल्कि वह करीब 25 साल के बाद कुल्‍लू की पहाड़‍ियों पर बने बिजली महादेव के खूबसूरत मंदिर में भी जाएंगे (PM Modi will visit Bijli Mahadev temple) और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेंगे. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी पांच अक्‍टूबर को हिमाचल के दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले वह बिलासपुर में एम्‍स सहित अन्‍य परियोजनाओं की सौगात देंगे और शाम के समय कुल्‍लू आएंगे.

PM Modi in bijli mahadev
बिजली महादेव में पीएम मोदी. (फाइल फोटो)

1997 में भी बिजली महादेव गए थे मोदी: कुल्लू प्रशासन ने भी बिजली महादेव मंदिर व हेलीपैड को जोड़ने के लिए वन विभाग के माध्यम से 800 मीटर सड़क का निर्माण शुरू कर दिया है. पीएम मोदी करीब 25 साल बाद बिजली महादेव मंदिर जाएंगे. इससे पहले वह 1997 में बिजली महादेव गए थे. उस समय वह हिमाचल भाजपा के प्रभारी थे. प्रशासन की ओर से मंदिर से करीब 800 मीटर की दूरी पर हेलीपैड बनाया जाएगा और वन विभाग ने इसके लिए भूमि चिन्हित कर ली है. हेलीपैड के निर्माण में तीन दिन लगेंगे. वन विभाग ने हेलीपैड व मंदिर को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण लगभग पूरा कर लिया है. सड़क पर अब सोलिंग की जा रही है और पीएम मोदी यहां वायुसेना के हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे.

भगवान रघुनाथ की रथयात्रा में भाग लेंगे पीएम: बताया जा रहा है कि बिजली महादेव मंदिर में दर्शन करने के बाद वह भुंतर हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से ढालपुर मैदान जाएंगे. वहां अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के शुभारंभ पर निकलने वाली भगवान रघुनाथ की रथयात्रा में (PM Modi to attend Kullu Dussehra) भाग लेंगे और यहां अन्य देवी देवताओं के दर्शन करेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से वापस भुंतर हवाई अड्डे जाएंगे और वहांं से हेलीकॉप्टर के माध्यम से वापस चंडीगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: 5 अक्टूबर को बिलासपुर आएंगे पीएम मोदी, AIIMS और Hydro Engineering College का करेंगे लोकार्पण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.