ETV Bharat / city

कुल्लू अस्पताल में ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन, वेबसाइट पर मिलेगी डॉक्टरों की जानकारी

author img

By

Published : Dec 11, 2021, 4:14 PM IST

क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा(online registration in kullu hospital) दी जा रही. इस सुविधा के माध्यम से लोग घर में बैठकर अब अपनी ऑनलाइन पर्ची बना सकेंगे .क्षेत्रीय अस्पताल प्रबंधन इस सेवा को सोमवार से शुरू कर रहा है. इस सेवा के माध्यम से मरीज घर बैठे ही अस्पताल की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर (Registration on Kullu Hospital website)पाएगा.

online registration in kullu hospital
कुल्लू अस्पताल में मरीजों को मिलेगी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा

कुल्लू: क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा(online registration in kullu hospital) दी जा रही. इस सुविधा के माध्यम से लोग घर में बैठकर अब अपनी ऑनलाइन पर्ची बना सकेंगे क्षेत्रीय अस्पताल प्रबंधन इस सेवा को सोमवार से शुरू कर रहा है. इस सेवा के माध्यम से मरीज घर बैठे ही अस्पताल की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर (Registration on Kullu Hospital website)पाएगा. वहीं ,अस्पताल की वेबसाइट में ही उसे अस्पताल में उपस्थित डॉक्टरों के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी, ताकि अगर मरीज को किसी विशेषज्ञ से मिलना होगा तो उसे अस्पताल आकर निराश नहीं होना पड़ेगा.

वहीं, उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि आरकेएस की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कुल्लू अस्पताल में मरीजों को आनलाइन पर्ची की सुविधा प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि सोमवार से लोग अस्पताल आने से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर अपना उपचार करवा सकते हैं .उन्होंने बताया कि कुल्लू अस्पताल प्रबंधन ने अपने स्तर पर इस सेवा को शुरू करने का निर्णय लिया और इसे चलाने के लिए खाका भी तैयार कर लिया. इस व्यवस्था के शुरू होने से अब मरीजों को लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा .इससे महिलाओं व बुजुर्गों को काफी सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कुल्लू जिलावासियों की सुविधा के लिए हरसंभव कार्य करने के लिए प्रयासरत, ताकि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.

ये भी पढ़ें :हिमाचल ने सेना को दिए 13 अफसर, सादगी के साथ संपन्न हुई पासिंग आउट परेड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.