ETV Bharat / city

ग्राम्फू में होगी नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप, 25 से 27 मार्च तक होगा आयोजन

author img

By

Published : Mar 18, 2021, 12:31 PM IST

Updated : Mar 18, 2021, 12:39 PM IST

skiing championship.
स्कीइंग प्रतियोगिता.

तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय की अध्यक्षता में लाहौल-स्पीति प्रशासन व हिमाचल प्रदेश विटर गेम्स एसोसिएशन के साथ हुई बैठक में नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप ग्रांफू में करवाने का निर्णय लिया गया है. इस बार सर्दियों में बर्फबारी कम होने के कारण सोलंगनाला की अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग ढलानों में कोई भी प्रतियोगिता नहीं हो सकी है.

लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति के ग्राम्फू में 25 मार्च से राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. यह प्रतियोगिता 27 मार्च तक आयोजित होगी और इस प्रतियोगिता में देश भर के स्कीइंग खिलाड़ी भाग लेंगे. इस बार सर्दियों में बर्फबारी कम होने के कारण सोलंगनाला की अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग ढलानों में कोई भी प्रतियोगिता नहीं हो सकी है.

हिमाचल प्रदेश विटर गेम्स एसोसिएशन ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता भी मनाली के हामटा में करवाई थी. अब तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय की अध्यक्षता में लाहौल-स्पीति प्रशासन व हिमाचल प्रदेश विटर गेम्स एसोसिएशन के साथ हुई बैठक में नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप ग्रांफू में करवाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार विटर गेम्स एसोसिएशन की यथासंभव मदद करेगी.

विंटर गेम्स को बढ़ावा देने का हो रहा प्रयास

बैठक में हिमाचल विटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर ठाकुर व पदाधिकारियों ने भाग लिया था. लुदर ठाकुर का कहना है कि एसोसिएशन हिमाचल में स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया के सहयोग से शरद खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है. स्नो बोर्ड इंडिया के महासचिव रूप चंद नेगी ने बताया कि शीतकालीन खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है. बैठक में जगत ठाकुर, फुंचोक अंगदुई, राजेन्द्र कुमार, प्रवीण सूद, नोरबू पांस व ग्यालछन ने भी राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप के संबंध में सुझाव दिए.

ये भी पढ़ें: स्नो फेस्टिवल का 63 वां दिन कुरिम का आयोजन, ढोल नगाड़ों से भगाई बुरी शक्तियां

Last Updated :Mar 18, 2021, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.