ETV Bharat / city

कुल्लू बीजेपी में गुटबाजी! जिला अध्यक्ष के दावे पर विधायक सुरेंद्र शौरी ने दी प्रतिक्रिया

author img

By

Published : Jan 20, 2022, 2:30 PM IST

कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने बंजार विधानसभा से चुनाव है (Banjar Vidhan Sabha election) लड़ने का दावा किया है. इस पर स्थानीय बीजेपी विधायक सुरेंद्र शौरी ने प्रतिक्रिया दी है. विधायक सुरेंद्र शौरी (Surendra Shourie on banjar election) ने कहा कि भाजपा एक अनुशासनात्मक पार्टी है और पार्टी का हर कार्यकर्ता अनुशासन के साथ काम करता है.

Banjar Vidhan Sabha election
बंजार चुनाव पर सुरेंद्र शौरी

कुल्लू: जिला कुल्लू की बंजार विधानसभा (Himachal Vidhan Sabha election 2022) में भाजपा संगठन इन दिनों चर्चाओं में है. जिला भाजपा के अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने भी बंजार विधानसभा से चुनाव (Banjar Vidhan Sabha election) लड़ने का दावा किया है. उन्होंने अपना जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर (Bhimsen sharma public relations campaign) दिया है. ऐसे में अब बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने भी सभी कार्यकर्ताओं को संयम बरतने की सलाह दी है.

विधायक सुरेंद्र शौरी (Surendra Shourie on banjar election) ने कहा कि भाजपा एक अनुशासनात्मक पार्टी है और पार्टी का हर कार्यकर्ता अनुशासन के साथ काम करता है. कुछ नेता अपने आप को पार्टी का दावेदार घोषित करते हुए गांव-गांव जा रहे हैं और लोगों को कह रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनावों में वही उम्मीदवार हैं, जबकि भाजपा में टिकट किसे दिया जाना है उसका अंतिम निर्णय हाईकमान के द्वारा लिया जाता है. ऐसे में नेता जनता को चुनाव की दावेदारी के लिए भ्रमित ना करें और संगठन की मजबूती के लिए ही काम करें.

बंजार चुनाव पर सुरेंद्र शौरी

गौर रहे कि भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह के पुत्र एवं पूर्व में जिला परिषद सदस्य हितेश्वर सिंह ने भी बीते दिनों सैंज में एक बैठक का आयोजन किया था. बैठक में उन्होंने भी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया. हितेश्वर सिंह की पत्नी विभा सिंह वर्तमान में धाउगी जिला परिषद के सदस्य के रूप में भी कार्य कर रही हैं.

सुरेश शौरी ने कहा कि साल 2017 में जनता ने उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें विधायक चुना था. उसके बाद से वे लगातार बंजार के विकास कार्य में जुटे हुए हैं. बंजार में प्रदेश सरकार के सहयोग से करोड़ों रुपये की योजनाओं को मूर्त रूप दिया गया है. कई विकास कार्य अभी भी प्रगति पर है. ऐसे में भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता टिकट की दावेदारी को लेकर जनता को भ्रमित ना करें.

ये भी पढ़ें: ऊना में मौसम के बदले रुख ने बढ़ाई किसानों की चिंता, कृषि वैज्ञानिक ने दी ये सलाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.