ETV Bharat / city

Ration Depot in Kullu: 41 सरकारी राशन की दुकानों में पाई गई अनियमितता, DC ने दिए ये निर्देश

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 4:00 PM IST

Irregularities found in Ration Depot Kullu
कुल्लू में उचित मूल्य की दुकानें

कुल्लू जिले में इस साल उचित मूल्य की 998 दुकानों का निरीक्षण किया गया है और इनमें 41 दुकानों में अनियमितता पाई (Ration Depot in Kullu) गई हैं. यह बातें डीसी कुल्लू ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता (DC kullu meeting on ration shops) करते हुए सोमवार को कही. इस दौरान उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उचित मूल्य की दुकानों का समय-समय पर निरीक्षण करते रहें, ताकि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े.

कुल्लू: कुल्लू जिले में इस साल उचित मूल्य की 998 दुकानों का निरीक्षण किया गया है और इनमें 41 दुकानों में अनियमितता पाई गई है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा अनियमितता (Irregularities found in Ration Depot Kullu) पाए जाने पर 17 हजार 321 रुपए के मूल्य अंतर राशि वसूल करने के साथ-साथ 63 हजार 500 की प्रतिभूति राशि भी जब्त की गई है.

इसके अलावा जिला में ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए उपभोक्ता शिविरों का आयोजन कर लोगों को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई है. यह बातें डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता (Public Distribution System Committee Meeting Kullu) करते हुए सोमवार को कही.

इसके साथ ही उन्होंने विभाग के (DC kullu meeting on ration shops) अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में सभी उचित मूल्य की दुकानों का समय-समय पर निरीक्षण करते रहें, ताकि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े. इस बैठक में डीसी कुल्लू ने विकास खंड नग्गर की ग्राम पंचायत ग्राहण में उचित मूल्य की दुकान खोलने को स्वीकृति प्रदान की. वहीं, विकासखंड कुल्लू के ग्राम पंचायत जिंदोड़ के कशांमटी में सोसाइटी की शाखा खोलने, विकासखंड आनी की ग्राम पंचायत बुछेर के अप्पर तराला में उचित मूल्य की दुकान खोलने का निर्णय लिया.

इसके अलावा विकासखंड बंजार की ग्राम पंचायत कोटला के लोल में सोसाइटी की शाखा खोलने और विकास खंड निरमंड की ग्राम पंचायत तवार के कैदरा में सीएएफ निशानी के पक्ष में शाखा खोलने, ग्राम पंचायत चायल के दोगरी धार में सब डिपो खोलने, ग्राम पंचायत बड़ी धार में राशन का सरकारी डिपो खोलने, ग्राम पंचायत सरघा के गांव न्यू कंदर तथा गांव मोहाली में सब डिपो खोलने, ग्राम पंचायत बिनन में कार्यरत उचित मूल्य दुकान को दोबारा आवंटित करने का भी निर्णय लिया गया है.

वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने (DC kullu Ashutosh Garg) बैठक में जानकारी दी कि जिला कुल्लू में वर्तमान में 13 गैस एजेंसी कार्यरत है. जिसके पास कुल 1 लाख 50 हजार 753 उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर की आपूर्ति की जा रही है. इनमें से पांच 90 हजार 782 उपभोक्ताओं को एबीसी तथा 90 हजार 782 उपभोक्ताओं को डीबीसी सुविधा प्रदान (DBC facility in kullu) की जा रही है. वहीं, जिला में कार्यरत सभी 449 उचित मूल्य की दुकानों पर पीओएस मशीन भी स्थापित (POS machine at ration shop Kullu) की गई हैं तथा पीओएस मशीनों के माध्यम से उपभोक्ताओं को राशन वितरण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल भाजपा की पहल: सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन करेगी बीजेपी, जनवरी में शुरू होंगे ऑडिशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.