ETV Bharat / city

आनी में भूस्खलन से मकान क्षतिग्रस्त, नुकसान का आकलन कर रहा प्रशासन

author img

By

Published : Jul 26, 2022, 1:40 PM IST

कुल्लू के आनी उपमंडल में भूस्खलन से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया (Landslide in Anni of kullu) है. वहीं प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है. के लिए राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया है. स्थानीय विधायक किशोरी लाल सागर ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और प्रभावित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

आनी में भूस्खलन से मकान क्षतिग्रस्त
आनी में भूस्खलन से मकान क्षतिग्रस्त

कुल्लू: जिला कुल्लू में हो रही भारी बारिश के चलते नुकसान का दौर लगातार (Himachal weather update) जारी है. बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है. उपमंडल आनी में भूस्खलन से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया (Landslide in Anni of kullu) है. वहीं प्रशासन ने भी नुकसान का आकलन करने के लिए राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया है. जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात को आनी उपमंडल के खनाग क्षेत्र के चिऊलांव में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया.

मकान में रह रहे परिवार के सदस्‍यों ने रात घर के बाहर ही गुजारनी पड़ी. यहा मकान खनाग पंचायत के चिऊलांव गांव के निवासी मोती राम का था. जिस घर में वह आठ वर्ष से अपने परिवार के साथ रह रहे थे. अचानक रात को दो बजे जब उनको पत्थरों के गिरने की आवाज आई तो बह बाहर निकले. लेकिन तब तक शौचालय में दरारें आ चुकी थी. इस पर उन्‍होंने तुरंत घर खाली कर दिया और खुद परिवार के साथ अपने भाई के घर सोने चले गए.

सुबह पांच बजे जब मोती राम घर के वापस आए तो वहां पर शौचालय सहित रसोई घर क्षतिग्रत हो चुका था. जब उन्होंने लोगों को फोन करके बुलाया तो उतने में घर के बरामदे के शीशे धीरे-धीरे टुटने लगे और लोगों ने इस घटना को देख कर घर के अंदर जाने से मना कर दिया. बड़ी मुश्किल से मोती राम ने गाय और भेड़ को बचाया. रसोईघर का पूरा सामान भी उसी में दब गया. मोती राम घर से खाद्य समग्री को भी नहीं निकाल पाए.

इसके बाद ग्राम पंचायत प्रधान तथा वार्ड सदस्य भी मौके पर पहुंचे. पंचायत प्रधान मोहर दासी ने एसडीएम आनी को इसकी सूचना दी. जिसके पश्चात राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाने के निर्देश दिए गए. राजस्व विभाग के अधिकरियों ने मौके का जायजा ले लिया है. विधायक किशोरी लाल सागर ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और प्रभावित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.