ETV Bharat / city

पेयजल समस्या को लेकर खराहल घाटी के ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से की मुलाकात, की ये मांग

author img

By

Published : Mar 28, 2022, 12:35 PM IST

जिला कुल्लू में तापमान में तेजी आने के चलते अब लोगों को पेयजल समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है. जिले में बीते कुछ दिनों से तापमान में तेजी (Drinking water supply problem in Kullu) आई है और इसका पेयजल स्रोतों पर भी असर पड़ना शुरू हो गया है. ऐसे में गर्मियों के मौसम में जिला कुल्लू में लोगों को पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ सकता है.

Drinking water supply problem in Kullu
चंझड़ गांव में पानी की समस्या

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में जल शक्ति विभाग के कार्यालय में पानी की समस्या को लेकर खराहल घाटी के किंजा व पोशू शाड के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमडल अधिकारियों से मिला. ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया कि जब से पुईद पंचायत में बने पानी के मुख्य टैंक से गांव चंझड़ के टैंक के लिए पानी की सप्लाई दी गई है, उसी दिन से दोनों गांव के लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

पुईद पंचायत के प्रधान सर चंद का कहना है कि (Drinking water supply problem in Kullu) चंझड़ गांव के लिए पानी की सप्लाई सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे तक लगातार चलती रहती है. इससे पुईद पंचायत के पानी का मुख्य टैंक जल्दी खाली हो जाता है. वहीं, उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से भी मांग रखी कि इसके लिए पानी को छोड़ने का समय भी निर्धारित किया जाए ताकि किंजा व पोशू शाड के ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या का सामना ना करना पड़े.

खराहल घाटी में पानी की समस्या
वहीं, पंचायत प्रधान सर चंद ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि (Drinking water supply problem in Kullu) खराहल घाटी में वैसे भी गर्मियों में पानी की काफी समस्या पेश आती है. ऐसे में चझड़ गांव स्थित पानी के टैंक के लिए अलग से व्यवस्था की जानी चाहिए. अगर समय रहते जल शक्ति विभाग के द्वारा इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो मजबूरन ग्रामीणों को विभाग के खिलाफ रोष प्रकट करने के लिए सड़क पर उतरना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें : SHIMLA: लालपानी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की गंदगी से लोग परेशान, फैल सकती है ये बीमारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.