ETV Bharat / city

Kullu Taxi Operators Meeting: टैक्सी ऑपरेटरों की सरकार से मांग, पैसेंजर और टोकन टैक्स में न की जाए बढ़ोत्तरी

author img

By

Published : Dec 17, 2021, 2:28 PM IST

पैसेंजर टैक्स और टोकन टैक्स में सरकार द्वारा की जा रही बढ़ोत्तरी की अटकलों ने टैक्सी ऑपरेटरों की समस्या बढ़ा दी है. कुल्लू टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने सरकार (Kullu Taxi Operators meeting) के इस विचार का एक स्वर में विरोध किया है. टैक्सी ऑपरेटरों का कहना है कि (Demands of Himachal Taxi Operators) वह पहले ही कोरोना की मार झेल रहे हैं. वहीं, सरकार उनकी सहायता करने के बजाए उनकी परेशानी को बढ़ा रही है.

Kullu Taxi Operators Meeting
हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर की मांगें

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा अब टैक्सियों में भी यात्री कर बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के सभी टैक्सी ऑपरेटर यूनियन को इस बारे में अवगत करवाया गया है और टैक्सी यूनियन से भी इसके बारे में सुझाव मांगे गए हैं. कुल्लू में टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने इस सुझाव पर अपना जवाब सरकार को भेजा है और मांग रखी है कि (Demands of Himachal Taxi Operators) सरकार यात्री कर बिल्कुल भी न बढ़ाएं.

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में कुल्लू टैक्सी ऑपरेटर यूनियन की बैठक (Kullu Taxi Operators meeting ) आयोजित की गई. बैठक में सभी टैक्सी ऑपरेटरों ने एक स्वर में कहा कि कोरोना काल के बाद सभी टैक्सी ऑपरेटरों की आर्थिक हालत ठीक नहीं है. ऐसे में अगर सरकार यात्री कर (passenger tax increase in Himachal) बढ़ाती है तो इससे ग्राहकों के साथ-साथ टैक्सी ऑपरेटरों को भी नुकसान उठाना पड़ेगा.

वीडियो

कुल्लू टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के चेयरमैन कवींद्र ठाकुर ने बताया कि पैसेंजर टैक्स और टोकन टैक्स में सरकार भारी बढ़ोत्तरी (passenger tax increase in Himachal) करने जा रही है. जिस कारण टैक्सी चालकों का रोजगार भी खत्म (hike token tax in himachal) हो जाएगा. कोरोना काल से लेकर अब तक टैक्सी चालकों की हालत में कोई सुधार नहीं आया है. यहां तक की गाड़ियों की किस्तें, इंश्योरेंस और पासिंग भी चालक नहीं करवा पाए हैं. उन्होंने बताया कि टैक्सी यूनियनों ने इस बारे में अपनी-अपनी बैठक की है और सरकार से आग्रह किया है कि सरकार यात्री कर न बढ़ाएं, बल्कि टैक्सी ऑपरेटरों को राहत देने के लिए उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए.

कवींद्र ठाकुर ने बताया कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वे गाड़ियों के परमिट की अवधि को बढ़ाएंगे. लेकिन उस दिशा में भी अभी तक कोई काम नहीं हो पाया है. सरकार यात्री कर को कम करने के (Demands of Himachal Taxi Operators) साथ-साथ गाड़ियों के परमिट के बढ़ाने की दिशा में भी काम करें, ताकि कोरोना की मार झेल रहे टैक्सी ऑपरेटरों को कुछ राहत मिल सके.

ये भी पढ़ें : Kullu Weather: सोलंग नाला में बर्फबारी का दौर जारी, प्रशासन ने पर्यटकों से की ये अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.