ETV Bharat / city

चरस तस्करी के आरोपियों को मिला 3 दिन का पुलिस रिमांड, पूछताछ जारी

author img

By

Published : Feb 19, 2020, 12:45 PM IST

drug smuggling in Kullu
चरस मामला कुल्लू

कुल्लू में चरस तस्करी के आरोपियों को कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड में रखने का आदेश दिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

कुल्लू: जिला कुल्लू में पुलिस ने भुंतर-मणिकर्ण मार्ग पर सियुंड में एचआरटीसी की बस में आठ किलो चरस के साथ पकड़े आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड मिला है. आरोपियों को कुल्लू के कोर्ट में पेश किया गया.

कोर्ट ने आरोपियों को तीन दिन तक पुलिस रिमांड में रखने का आदेश सुनाया है. इसके साथ ही आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उन्होंने चरस नेपाल से ही लाई थी. चरस को पार्वती घाटी के कसोल और मणिकर्ण में बेचने की तैयारी थी.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि सोमवार को पुलिस ने भुंतर के पास सिउंड में हरिद्वार से मणिकर्ण आ रही एचआरटीसी की बस में तलाशी के दौरान एक नेपाली महिला और व्यक्ति के पास से चरस के आठ पैकेट पकड़े थे. पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

वहीं, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि आठ किलो चरस के साथ पकड़े आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड मिली है. आरोपियों से कड़ी पूछताछ चल रही है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर चयन आयोग ने घोषित किया पोस्ट कोड-715 का परिणाम, मिलेंगे 50 नए जेई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.