ETV Bharat / city

बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार को हर मोर्चे पर दिया विफल करार

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 3:32 PM IST

कांग्रेस का प्रदर्शन
फोटो

प्रदेश में आसमान छू रही महंगाई के खिलाफ और बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने की मांग को लेकर आज कांग्रेस जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है. जिला मंडी और कुल्लू में भी इन्हीं मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने जयराम सरकार पर हल्ला बोला. कांग्रेस ने सराकार पर आरोप लगाए हैं कि, प्रदेश की भाजपा सरकार न तो बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने में सक्षम है और न ही प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने में. बल्कि सरकार इसके विपरीत काम कर रही है और बाहरी राज्यों के लोंगों को रोजगार दे रही है जो सरासर हिमाचल के युवाओ के साथ धोखा है.

मंडी/कुल्लू : प्रदेश में लगातार बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ मंडी जिला कांग्रेस कमेटी ने सड़कों पर उतरकर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. शहर के गांधी भवन से शुरू हुऐ इस धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश सरकार पर हिमाचली युवाओं की जगह बाहरी राज्य के युवाओं को नौकरी देने के भी आरोप लगाए.


जिला परिषद सदस्य व कांग्रेस नेत्री चंपा ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से हांफ चुकी है. चंपा ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है. आरोप लगाया कि, प्रदेश और केंद्र सरकार बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने में पूरी तरह से नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रशिक्षित युवाओं को नौकरी न देकर सरकार लगातार बाहरी राज्यों के युवाओं को प्रदेश में नौकरी दे रही है. जिससे प्रदेश के लाखों युवाओं में सरकार के प्रति रोष है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार से नाखुश है, जिसका परिणाम भाजपा सरकार को प्रदेश में होने वाले उपचुनावों और 2022 के विधानसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की खराब सड़क व्यवस्था पर भी मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोला.

कुल्लू में भी कांग्रेस का प्रदर्शन: हिमाचल प्रदेश के राज्य बिजली बोर्ड में बीते दिनों बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरी देने के मामले पर कांग्रेस मुखर हो गयी है. जगह-जगह सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं. कुल्लू में भी जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरी देने के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा एक रोष रैली निकाली गई और इन भर्तियों का विरोध किया गया. कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि, प्रदेश में 13 लाख से ज्यादा बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में है. लेकिन सरकार इन युवाओं को दरकिनार कर दूसरे राज्यों के लोगों को रोजगार देने में लगी है. सरकार की प्राथमिकता प्रदेश के युवाओं के लिए होनी चाहिए. इससे पहले भी सचिवालय में दूसरे राज्यों के लोगों को नौकरियां बांटी गई थी.

कांग्रेस का कहना है कि, सरकार ने सत्ता में आने पर हर घर को रोजगार देने की बात कही थी. दो साल में केवल 28 हजार लोगों को ही नौकरियां दी गई हैं. हम दूसरे राज्यों के युवाओं के खिलाफ नहीं है लेकिन प्रदेश में सरकारी नौकरियों में पहला हक प्रदेश के युवाओं का है. ऐसे में कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर प्रदेश के युवाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. जिला कुल्लू युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर ने कहा कि बिजली बोर्ड ने कुल 216 जेई इलेक्ट्रिक के पद निकाले थे. जिसमें से 54 पदों पर बाहरी राज्यों को नौकरी दी गई है.

अब सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा कर रही है. प्रदेश में लगभग 13 लाख युवा बेरोजगार हैं और सरकार दूसरे राज्यों के लोगों को नौकरियां दे रही हैं. बिजली बोर्ड में यूपी, बिहार, उत्तराखंड और दिल्ली के लोगों को जेई इलेक्ट्रिक के पद पर भर्ती किया गया है जो कि प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा है. इससे पहले भी सरकार ने सचिवालय में क्लर्क के पदों पर बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरी दी थी.

जिला कुल्लू युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वीर सिंह का कहना है कि भाजपा सरकार की नीतियों से आम जनता परेशान है. एक ओर जहां बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ कर बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरी बांटी जा रही है तो वहीं दूसरी ओर महंगाई सातवें आसमान पर है. इसके अलावा किसान बागवानों के हितों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : भाजपा चुनाव समिति की बैठक में तय होंगे उम्मीदवारों के नाम, हाईकमान देगा अंतिम मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.